उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बुलंदशहर में दो समुदाय आपस में भिड़े, झंडा फेंकने पर किया पथराव

जुलूस निकालने के दौरान असामाजिक तत्व ने एक दल का झंडा उखाड़कर फेंक दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी झड़प हो गई।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बुलंदशहर। खुर्जा के मीरपुर गांव में तीन दिनों से चल रहे आलामी तब्लीगी इत्जमा का सोमवार को समापन हो गया। जिसके बाद जिले भर और दूरदराज से आए हजारों की संख्या में नमाजी वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान हाईवे स्थित पॉलीटेक्निकल मैदान में बंजरग दल के कार्यकर्ता भी शौर्य दिवस का जुलूस निकाल रहे थे। जुलूस निकालने के दौरान असामाजिक तत्व ने बंजरग दल का झंडा उखाड़कर फेंक दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी झड़प हो गई। कुछ ही देर में दोनों पक्षों से पथराव करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने लगे, पथराव से भीड़ में भगदड़ मच गई। इस दौरान मौके पर मौजूद सीओ-कोतवाल चार सिपाहियों संग दोनों पक्षों के बीच अड़ गए। प्रशासन की सूझबूझ से खुर्जा में बड़ा बवाल बढ़ने से टल गया। जिसके बाद कई थानों की फोर्स पूरे दिन नगर का जाम खुलवाने में लगी रही।

चार सिपाहियों संग सीओ-कोतवाल मौके पर डटे

चार सिपाहियों संग सीओ-कोतवाल मौके पर डटे

बजंरगियों को नारे लगाते देख दूसरी तरफ से भी नारा-ए-तकबीर अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगने लगे। अचानक नारे लगने से पहासू अड्डे पर जाम खुलवा रहे सीओ-जगदीश चंद और कोतवाल संजय पांचाल के हाथ-पांव फूल गए। दोनों तरफ से भारी भीड़ होने के बाद बावजूद भी मात्र चार सिपाहियों संग सीओ-कोतवाल मौके पर डटे रहे और दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भीड़ को मौके से निकालने लगे।

आपसी सूझबूझ से शांत हुआ मामला

आपसी सूझबूझ से शांत हुआ मामला

इस दौरान दोनों पक्षों से कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव करते हुए माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों के के कुछ लोगों ने प्रशासनिक अफसरों का साथ देते हुए एक बड़े टकराव को रोक दिया। प्रशासन की वक्त पर की गई सूझबूझ से एक बड़ा टकराव टल गया। जिसके बाद प्रशासन ने बंजरगियों की रैली नगर में निकलवाई। सबकुछ सही सलामत होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

पुलिस की मुस्तैदी से सुलटा मामला

पुलिस की मुस्तैदी से सुलटा मामला

रैली संपन्न होने के बाद अरनिया, जंक्शन, खुर्जा देहात की पुलिस फोर्स नगर की जाम की व्यवस्था को संभालने में जुटे रहे। अब पुलिस दावा कर रही है कि शौर्य दिवस की परमीशन लेकर जुलूस निकाला गया हैं। साथ ही पुलिस अब दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

<strong>Read more: बरेली का लड़का लाया हांगकांग की दुल्हन, VIDEO में देखिए कैसे बनी बात</strong>Read more: बरेली का लड़का लाया हांगकांग की दुल्हन, VIDEO में देखिए कैसे बनी बात

Comments
English summary
Two communities clashed in Khurja Bulandshahr
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X