उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रतापगढ़: सई नदी में चार दोस्त डूबे, दो सगे भाइयों की मौत

By Rupali
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक घटना हुई है। नदी में नहाने के लिए गए 4 दोस्त गहरे पानी में डूब गए। हालांकि उनमें से दो बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया है, लेकिन दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बडारी बाल्हामऊ घाट की है। जहां नहाने के लिये अकील और अशफाक नाम के दो सगे भाई गांव के ही समीर और रौशन के साथ घाट गए थे। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गये।

two children died in sai river in pratapgarh

मदद की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए पानी में कूदे, लेकिन सिर्फ समीर और रोशन ही जिंदा बचाये जा सके। अकील और अशफाक पानी में ही लापता हो गये। काफी खोजबीन व कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों नें दोनों का शव बाहर निकाला। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

दोस्तो में दहशत

जानकारी के अनुसार, पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गजरिया गांव निवासी अकील, अशफाक, समीर और रोशन गहरे दोस्त हैं। मंगलवार को सभी ने नदी में नहाने का प्लान बनाया और बडारी बाल्हामऊ घाट पर पहुंच गये। नहाने के दौरान ही सभी गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। मदद के लिये सभी चीखने चिल्लाने लगे तो आवाज सुनकर घाट पर कपड़ें धो रहे धोबी ने मदद के लिए ग्रामीणों को गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें- महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर नहीं करेगीं पंजाब पुलिस में नौकरी, परिवार का दावा

आस पास मौजूद लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे और पानी में उतरे। इस दौरान समीर तथा रोशन को बाहर निकाला गया जिनकी सांसे चल रही थी। जबकि घंटो मशक्कत के बाद जब शाम को 12 वर्षीय अकील और 14 वर्षीय अशफाक मिले तो उनकी सांसे थम चुकी थी।

परिजनो का हाल बेहाल

घटना की सूचना जैसे ही गांव में फैली लोग भागकर घाट पर पहुंचे। बच्चों का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया और बिलखते परिजनों को लोग सांत्वना देने का प्रयास करते रहे। अकील और अशफाक के पिता गुड्डू अहमदाबाद में रहते है और वही प्राइवेट नौकरी करते है।

ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद की दो तस्वीरों ने पुलिस और प्रशासन पर खड़े किए सवाल

Comments
English summary
two children died in sai river in pratapgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X