उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूट्यूब से सीखा नकली नोट छापने का तरीका, क्राइम ब्रांच ने दो को पकड़ा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। नोटबंदी के दौरान नए नोट की फोटोकॉपी कराकर चलाने के कई मामले आए थे। मिर्जापुर जिले में प्रिंटर से पुराने 100 के नोट की छपाई कर चलाने का मामला प्रकाश में आया है। यूट्यूब से नकली नोट की छपाई सीखकर उसे खपाने जा रहे भदोही निवासी दो युवकों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच और लालगंज पुलिस ने संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा फॉल से 50 मीटर दूर ब्रह्रम बाबा के पास से भाग रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 100 के 354 नकली नोट यानी 35 हजार 400 बरामद किया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने किया।

भदोही जिले के निवासी है दोनों युवक

भदोही जिले के निवासी है दोनों युवक

गिरफ्तार विवेक कुमार तिवारी निवासी विसौली कृपालपुर थाना सुरियावां जिला भदोही के पास से 100 के दो सौ नोट 20 हजार के व प्रतीक कुमार मिश्र निवासी देवदासपुर चकचंदा थाना सुरियावां भदोही के पास से 100 के 154 नोट 15 हजार 400 रुपया बरामद किया। इसके साथ ही विवेक के आवास से इंक व प्रिंटर बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि एक आरोपी फरार है। इसके साथ ही यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि किसके पास सप्लाई करने जा रहे थे, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

50 हजार की करेंसी चला चुके हैं

50 हजार की करेंसी चला चुके हैं

नकली नोट के साथ पकड़ा गया विवेक कुमार तिवारी ने यूट्यूब पर नकली नोट बनाना देखा। इसके बाद इसने अपने साथी प्रतीक कुमार मिश्र के साथ मिलकर नोट को छापने का काम शुरू किया। इसमें लिए एक माह पूर्व गोपीगंज से 45 सौ का प्रिंटर लिया था। घर में ही कई बार प्रयास के बाद नोट बनाना सीखा।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 354 नकली नोट बरामद हुआ जिसे वे सप्लाई करने जा रहे थे। इससे पहले ये लगभग 50 हजार की नोट चला चुके है। बताया जा रहा है कि कूंभ मेला में नोटो को खपाया है। वहां पर नोट के चल जाने के बाद बड़ी मात्रा में नोट छापकर सप्लाई के लिए ले जा रहे थे। नोटो को यह चंदौली, ड्रमंडगंज, बनारस आदि स्थान पर खपाना चाहते थे।

गायक है नोट छापने वाला विवेक

गायक है नोट छापने वाला विवेक

नोट छापने वाला विवेक कुमार तिवारी पेशे से गायक है। इंटर तक पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया। गायक के दौरान अधिक पैसे कमाने के लालच के चलते नोट छापने लगा। दूसरा आरोपी प्रतीक कुमार मिश्र बीएससी फाइनल कर चुका है।

100 के नोट पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लोग
एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नए नोट की डिजाइन और पहचान का तरीका बदल गया है। 100 का नोट पुराना होने के साथ ही इसकी असलियत जांचने का प्रयास कोई नहीं करता और रख लेता है इसलिए 100 के नोट को छापा गया।

ईडी करेगा नोटों की जांच
एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद इसकी सूचना ईओडब्ल्यू और ईडी को दी जा रही है। इसमें आगे की कार्रवाई ईडी करेगा। नोटो को जांच के लिए भी भेजा जाएगा। ईडी नोटों की जांच करेगा जिस सीरियल नंबर की करेंसी छापी गई है, उससे अवगत कराया गया है।

<strong>Read Also: VIDEO: सीएम योगी की सभा में महिला ने जमकर किया हंगामा, चिल्लाती रही मुझे न्याय दिलाओ</strong>Read Also: VIDEO: सीएम योगी की सभा में महिला ने जमकर किया हंगामा, चिल्लाती रही मुझे न्याय दिलाओ

Comments
English summary
Two arrested in crime branch in fake note case in Mirzapur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X