उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'योगीराज' में 'यादवराज' की 24 भर्तियों के साक्षात्कार पर रोक

सहायक अभियोजन अधिकारी और एलोपैथी चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए साक्षात्कार शुरू हो चुका था लेकिन अब शासन के अगले निर्देश तक साक्षात्कार निरस्त कर दिया गया है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। सूबे में सत्ता परिवर्तन के साथ ही लोक सेवा आयोग में हड़कंप शुरू हो गया है। अखिलेश सरकार में हुई 24 भर्तियों के साक्षात्कार पर योगी सरकार ने रोक लगा दी है। सूबे के मुख्य सचिव के आदेश पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सभी भर्तियों के साक्षात्कार निरस्त कर दिए हैं। सत्ता परिवर्तन के बाद ये कदम बहुत बड़ा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आयोग की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। आयोग की हर भर्ती को प्रतियोगी छात्रों ने कोर्ट तक घसीटा और कई मामले में आयोग और सरकार की किरकिरी हुई। ऐसे में सरकार बदलने का प्रभाव नजर आने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया और पांच मई तक हुए कुल 24 भर्तियों के साक्षात्कार पर रोक लगा दी।

<strong>Read more: मुश्किल में योगी सरकार, CM के पास पहुंची उनके ही केस की फाइल</strong>Read more: मुश्किल में योगी सरकार, CM के पास पहुंची उनके ही केस की फाइल

'योगीराज' में 'यादवराज' की 24 भर्तियों के साक्षात्कार पर रोक
'योगीराज' में 'यादवराज' की 24 भर्तियों के साक्षात्कार पर रोक

3,996 पदों के लिए होना है साक्षात्कार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पांच मई तक 24 भर्तियां संपन्न कराई थी। इनमें पास हुए प्रतियोगियों का अब साक्षात्कार होना है। कुल 3,996 पदों के लिए साक्षात्कार होना है जिसमे सहायक अभियोजन अधिकारी और एलोपैथी चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए साक्षात्कार शुरू भी हो चुका है लेकिन अब शासन के अगले निर्देश तक साक्षात्कार निरस्त कर दिया गया है। नई सरकार कुछ पारदर्शी व्यवस्था के बाद साक्षात्कार की नई तिथि घोषित करेगी।

फोन घनघनाया और साक्षात्कार ठप

यूपी में भाजपा की योगी सरकार आने के बाद से ही ताबड़तोड़ आदेश व अनुपालन जारी है। इसी क्रम में मुख्य सचिव ने आयोग के सचिव को फोन करके सभी साक्षात्कार स्थगित करने को कहा। हालांकि चल रहे साक्षात्कार को तत्काल तो नहीं रोका गया लेकिन गुरुवार से आयोग में साक्षात्कार पर रोक लगा दी गई है।

नियम-कानून की अड़चन

लोक सेवा आयोग के साक्षात्कार रोकने के लिए कोई लिखित आदेश नहीं आया है। माना जा रहा है कि सरकार आयोग की भर्तियों में सीधे हस्तक्षेप कर नियमों को लेकर किसी कानूनी विवाद को जन्म नहीं देना चाहती है। इसी वजह से मुख्य सचिव ने लिखित आदेश नहीं भेजा। हालांकि मौखिक सलाह पर ही साक्षात्कार प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।

भर्तियों पर लगातार उठ रहे सवाल

गौरतलब है कि सूबे में आयोग की भर्तियों पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में शासन के निर्देश के बावजूद साक्षात्कार स्थगित न करने पर इन आरोपों का बढ़ना तय था। ऐसे में साक्षात्कार निरस्त करना ही सही रास्ता लगा। सचिव अटल राय ने कहा कि शासन के मौखिक सलाह पर साक्षात्कार निरस्त कर दिए गए हैं। सरकार के अगले आदेश पर साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी।

<strong>Read more: मो. शमी हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक समेत हत्थे चढ़ा पिस्टल सप्लायर</strong>Read more: मो. शमी हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक समेत हत्थे चढ़ा पिस्टल सप्लायर

English summary
Twenty four recruitment interviews stop after Yogi Government in UP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X