उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस टीवी अभिनेत्री ने 'मी-टू' को लेकर कहीं बड़ी बात, नई प्रतिभाओं को किया जाता हैं परेशान

Google Oneindia News

बागपत। कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे इश्क में मर जावा सीरियल में किरदार निभा रही टीवी स्टार दीपाली सैनी ने मी-टू पर बयान दिया है। उन्होंने बॉलीवुड की हसीन दुनिया में मी-टू को लेकर कहा कि यहां नई प्रतिभाओं को परेशान करते हैं। दीपाली ने बताया कि बहुत बड़ी फिल्म के लिए भी कास्टिंग से लेकर बड़ी मांग तक की जाती हैं और यही कारण है कि नई प्रतिभाओं को इस स्वप्न सरीखी दुनिया में मौका नहीं मिल पाता।

कास्टिंग से लेकर की जाती है बड़ी डिमांड

कास्टिंग से लेकर की जाती है बड़ी डिमांड

दीपाली सैनी ने कहा कि बहुत बड़ी-बड़ी फिल्मों के लिए भी कास्टिंग से लेकर बड़ी-बड़ी डिमांड की जाती हैं। कहा कि यह कारण है कि नई प्रतिभाओं को इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता। उनके सपने डिमांड के आगे दम तोड़ जाते हैं। बड़े पर्दे की बड़े बजट की फिल्मों में भी मौका तलाशने के लिए जाने वाली नई प्रतिभाओं को कास्टिंग और डिमांड का सामना करना पड़ता है। कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ऐसी भददी डिमांड रखते हैं कि प्रतिभाओं को अपने सपने तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यही कारण है कि मी-टू जैसे केस इस इंडस्ट्री में कोई बड़ी बात नहीं हैं।

टीवी सीरियल में निभा रही किरदार

टीवी सीरियल में निभा रही किरदार

दीपाली सैनी इन दिनों टीवी सीरियल ‘ईश्क में मर जावां' में किरदार निभा रही है। बता दें कि बागपत के शाहमल इन्कलेव में अपनी बड़ी बहन रूपाली सैनी के यहां पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। मूल रूप से सहारनपुर जिले के ननौता की रहने वाली दीपाली सैनी अपनी सहेली एनी अग्रवाल के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए मुंबई से आई थी।

तैयार कर रही है मंच

तैयार कर रही है मंच

दीपाली सैनी ने बताया कि वह यूपी की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें आगे लाने के लिए एक ऐसा मंच तैयार कर रही हैं जिसके माध्यम मिस्टर यूपी, मिस यूपी निकलकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना सकें। दीपाली ने बताया कि फिलहाल वह कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे ईश्क में मर जावां सीरियल में निया शर्मा की बहन सुरेखा का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा विक्रम बेताल सीरियल में वह नागिन का किरदार कर रही हैं। क्राइम एलर्ट एक सीरियल में भी वह जल्द ही दिखायी देंगी। फिल्मों की ओर रूख करने के सवाल के जवाब में दीपाली सैनी ने बताया कि जल्द ही वह साउथ की फिल्मों से अपने फिल्मी करियर शुरूआत करने जा रही है।

ये भी पढ़ें:-सिपाही भर्ती 2018: 30 लाख अभ्यर्थियों के लिए तैयार हुआ खाका, निजी एजेंसी कराएगी परीक्षाये भी पढ़ें:-सिपाही भर्ती 2018: 30 लाख अभ्यर्थियों के लिए तैयार हुआ खाका, निजी एजेंसी कराएगी परीक्षा

Comments
English summary
TV actress Deepali Saini said big statement on metoo in Baghpat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X