उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कानपुर: कछुओं की कैलिपी का अंतरराष्ट्रीय तस्कर 'सलीम शेख' गिरफ्तार

Google Oneindia News

कानपुर। कछुओं की कैलिपी (झिल्ली) के अंतरराष्ट्रीय तस्कर सलीम शेख को एसटीएफ व वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 27 किलो खालें व कछुओं के सूखे हुए अंग बरामद हुए है। बता दें कि सॉफ्ट सेल वाले कछुओं की झिल्ली में प्रोटीन की मात्रा काफी होती है। कुछ ठंडे देशों में शक्तिवर्धक दवाएं बनाई जा रही है। साथ ही झिल्ली का पाउडर व सूप के तौर पर भी सेवन किया जाता है।

Turtle arrests international smuggler Salim Sheikh

उत्तर प्रदेश में यमुना की तलहटी वाले इलाके कछुओं के अवैध शिकार और अंतरराष्ट्रीय तस्करी का केन्द्र बने हुए हैं। देश में कछुओं की 29 प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से 15 प्रजातियां अकेले उत्तर प्रदेश में पायी जाती हैं। इन प्रजाति के कछुओं का अवैध व्यापार मांस और उनके कठोर कवच यानि शेल को बेचने के लिए किया जाता है। एशिया के कई हिस्सों में कछुओं को पालने या शिकार करने की प्राचीन परम्परा है लेकिन सन् 1970 में CITES के तहत कछुए को पालतू बनाने और मारने पर रोक लगा दी गयी। इसके बाद से कछुआ तस्करों के निशाने पर आ गया।

Turtle arrests international smuggler Salim Sheikh

देश के डब्लूसीसीबी यानि वन्य जीव अपराध नियन्त्रण ब्यूरो को लगातार खबर मिल रही थी कि कानपुर और आसपास के जिलों में कछुओं को काटकर उनके खोल पश्चिम बंगाल पहुंचाए जा रहे है। वहां से अंतरराष्ट्रीय तस्कर बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते चीन, हांगकांग, मलेशिया आदि देशों में सप्लाई कर रहे है। बता दें कि एसटीएफ के वाईल्ड लाईफ संरक्षण दस्ते ने तस्करी की अगली खेप के बारे में जानकारी जुटाई। एसटीएफ ने तस्करो के कुरियर सलीम शेख को कानपुर सेण्टल रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया। शेख दो बैग्स में लगभग 27 किलोग्राम वजन के कछुआ खोलों को ब्रहमपुत्र मेल से ले जाने वाला था। सलीम ने पांच हजार रुपये प्रति किलो की दर से खरीदकर ले जा रहा था। जिसे कोलकाता में 40 हजार रुपये के हिसाब से बेचा जाना था।

English summary
Turtle arrests 'international' smuggler 'Salim Sheikh'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X