उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चावल से भरे ट्रक को डकारने के लिए खुद मालिक ने बनाया मास्टर प्लान, ऐसे आए पकड़ में

Google Oneindia News

सहारनपुर। फिरोजपुर से हरियाणा के करनाल के लिए चावल से भरे एक ट्रक को दो आदमी डकार गए। पूरा मामला ऐसे है कि जिस ट्रक में चावल लाया जा रहा था, वह ट्रक फाइनेंस पर लिया गया था। फाइनेंस की किश्त अदायगी ना करने पर ट्रक मालिक ने अपने चालक व परिचालक के साथ ऐसा जाल बुना कि वह पूरा का पूरा ट्रक ही गायब कर देंगे। लेकिन तीनों आरोपी अपने ही बुने जाल में फंस गए और पकड़ में आ गए।

truck filled with rice stolen by the owner and then caught by police

पुलिस ने बताया कि गंगोह कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ 160 क्विंटल चावल के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। इनमें से एक आरोपी की निशानदेही पर दस टायर ट्रक को मछरौली गांव के प्राइमरी स्कूल के पास से पकड़ा है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में एक आरोपी पदम ने बताया कि वह चावल को फिरोजाबाद से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से 220 क्विंटल चावल भर कर लाए थे। यह चावल हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जाना था। उसके ट्रक की किश्त टूट गई थी क्यूकिं वह कर्ज में था। यह परेशानी उसने दूसरे साथी व चालक सुरेश को बताई तो उसने सुझाव दिया कि पांच लाख कीमत के इस चावल को कहीं बेच देंगे तथा ट्रक को बदमाशों द्वारा लूट लिए जाने की बात कह कर थाने पर मुकदमा लिखा देंगे।

वह खाली ट्रक को चैसाना मार्ग पर ही कहीं छोड़ देंगे। खाली ट्रक को पुलिस बाद में बरामद कर लेगी। इसके बाद वह हड़प लिए चावलों के पैसे आपस में आधा-आधा बांट लेंगे। इस पैसे से उनका कर्ज चुकता हो जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी मोहल्ला बुद्धु गढ़ निवासी सुरेश व झाडवन बताए गए हैं।

Comments
English summary
truck filled with rice stolen by the owner and then caught by police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X