उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

JCB ड्राइवर की फटी की फटी रह गई आंखें...जब सामने चमकने लगा खजाने का घड़ा

जेसीबी मशीन का ड्राइवर प्रभुनाथ सड़क की खुदाई कर रहा था। इसी दौरान दो घड़ों में भरे चांदी के सिक्कों पर ग्रामीण की नजर पड़ गई।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मुरादाबाद। मुरादाबाद के बुढ़नपुर पुल के निर्माण के लिए खुदाई के दौरान ऐतिहासिक खजाना मिला है। खजाना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है खुदाई के दौरान यहां घड़े पाए गए हैं जिनमें पुराने जमाने के चांदी के सिक्के भरे मिले। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ इक्ट्ठा हो गई। ये सिक्के ईस्ट इंडिया कंपनी के जमाने के हैं। तो कुछ चांदी के सिक्कों को ग्रामीण लूटकर ले गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को मौके से खदेड़ा। लूटे हुए सिक्कों को पुलिस ने खोजने की पुरजोर कोशिश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी। ग्रामीणों का कहना है कि दो घड़ों में करीब 6 किलो चांदी के सिक्के पाए गए हैं। बहरहाल पुलिस की देखरेख में खुदाई चल रही है, वहीं ग्रामीण भी मौके पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा बुढ़नपुर पुल के निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

खुदाई में निकला सालों पुराना खजाना तो मच गई लूटपाट

गाबर कंट्रक्शन कंपनी हिसार, हरियाणा द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मंगलवार की शाम करीब पांच बजे जेसीबी मशीन का ड्राइवर प्रभुनाथ सड़क की खुदाई कर रहा था। इसी दौरान दो घड़ों में भरे चांदी के सिक्कों पर ग्रामीण की नजर पड़ गई। तेज गति से वो खुदाई की जगह पर पहुंच गए और कुछ सिक्के उठाकर भाग निकले। थोड़ी देर में ही ये बात पूरे बुढ़नपुर समेत अन्य गांवों में आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने भी खींचतान कर घड़े में रखे सिक्के उठाकर भाग निकले।

सूचना मिलते ही डिडौली कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उसने ग्रामीणों को डांट-फटकार कर वहां से भगाया। सिक्कों को तलाशने की पुरजोर कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। हैरान करने वाली बात ये है कि सिक्के ईस्ट इंडिया कंपनी के हैं, जिन पर विक्टोरिया क्वीन अंकित है और उसका चित्र बना है। 1840 व 1862 अंकित एक सिक्के का वजन करीब दस ग्राम है। फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटाकर दोबारा से कार्य प्रारंभ करा दिया है।

Comments
English summary
Treasure found during Construction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X