उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नोएडा को ग्रेटर नोएटा से जोड़ेगी एक्वा मेट्रो लाइन, सेक्टर-71 से शुरू हुआ ट्रायल

Google Oneindia News

नोएडा। नोएडा-ग्रेनो के बीच अक्तूबर 2018 से मेट्रो चलाने की तैयारी है। इसके लिए सोमवार से ग्रेटर नोएडा डिपो से सेक्टर- 71 तक मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया। अभी सेक्टर-83 स्टेशन तक मेट्रो का ट्रायल चल रहा था। इस लाइन को एक्वा लाइन का नाम दिया गया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के महासचिव पीडी उपाध्याय ने बताया कि इसी महीने पूरे ट्रैक पर सिग्नलिंग ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। सितंबर अंत तक ट्रायल पूरा कर सेफ्टी निरीक्षण के लिए सीएमआरस को बुलाया जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। डीपो से सेक्टर-71 ट्रायल के दौरान सेफ्टी प्वाइंट के साथ समय और कर्व पर ध्यान दिया जाएगा।

trail run starts from greater noida to NOIDA sector 71

सबसे लंबी मेट्रो का दावा
एनएमआरसी अधिकारियों का दावा है कि यह एनसीआर की सबसे लंबी मेट्रो लाइन होगी। इस रूट पर 29 प्वाइंट है। अभी तक नोएडा-द्वारका की करीब 26 किलोमीटर लंबी लाइन है। फिलहाल इस ट्रैक के पूरे कारिडोर पर सोमवार को एक्वा लाइन की मेट्रो ने सफर किया। यह ट्रायल सितंबर तक चलेगा। इसके बाद सुरक्षा मानकों की जांच व अनुमति की प्रक्रिया की जाएगी। इससे आरडीएसओ (रिचर्स डिजाइन और स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन), रेल मंत्रालय द्वारा नामित नोडल एजेंसी, ट्रायल पहले ही 10 किलोमीटर (सेक्टर-147 डिपो) पर चल रहा है।

सेक्टर-71 मेट्रो होगा जंक्शन
नोएडा से ग्रेटरनोएडा जाने वाली एक्वा लाइन सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी की ब्लू लाइन को जोड़ेगी। यह एक ऐसी कनेक्टिविटी होगी जिसमे ग्रेटर नोएडा का मुसाफिर दिल्ली के किसी भी कोने पर आसानी से जा सकेगा। इसके लिए सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन व एक्वा लाइन के स्टेशन के बीच एक कारिडोर बनाया जाएगा। कारिडोर के जरिए जुड़ने की वजह से मेट्रो का एक बेहतर नेटवर्क बनेगा। इसके जरिए जिन मुसाफिरों को ग्रेटरनोएडा से दिल्ली के किसी कोने पर जाना हो तो वह एक्वा लाइन के जरिए सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पहुंच सकते है। यहां से ब्लू लाइन के जरिए बोटेनिक गार्डन या ब्लू लाइन से ही वह द्वारिका तक जा सकते हैं। इसके अलावा बोटेनिक गार्डन पर मजेंटा लाइन पकड़कर वह जनकपुरी और एयरपोर्ट तक जा सकते है। यानी इस लाइन ने ग्रेटरनोएडा के मुसाफिरों के लिए एयरपोर्ट तक का सफर भी कम कर दिया है।

ये भी पढ़ें- 18 से 30 साल की युवतियां अब इस तरह से कांग्रेस को दिलाएंगी जीतये भी पढ़ें- 18 से 30 साल की युवतियां अब इस तरह से कांग्रेस को दिलाएंगी जीत

English summary
trail run starts from greater noida to NOIDA sector 71
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X