उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांवड़ यात्रा के चलते बदल गए बहुत से रूट, पढ़ लें खबर नहीं तो फंसेगे जाम में

Google Oneindia News

सहारनपुर। 28 जुलाई से सावन शुरू हो गया है। इसके साथ कांवण यात्रा शुरू हो गई है। कांवण यात्रा को देखते हुए यूपी और उत्तराखंड के बहुत सारे रुटों के डाइवर्ट किया गया है। कुछ मार्ग पूरी तरह से बंद किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मास की शुरुआत के मद्देनजर रूट डायवर्जन व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया है। एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि कांवड़ मार्ग को जाम मुक्त रखने के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने और कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए 28 जुलाई की आधी रात से इसे लागू कर दिया जाएगा।

Traffic routes diverted for smooth Kanwar Yatra, know about new route

थाना प्रभारियों को दिए गए आदेश
यह डायवर्जन प्लान अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करके डायवर्जन को कडाई से लागू करायेगें। यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र एंव ग्रामीण क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियों को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की जायेगी। डायवर्जन के दौरान कोई भी भारी वाहन कांवड मार्ग की ओर नहीं आने दिया जायेगा।

ये हुए हैं अहम बदलाव
1- अम्बाला से देहरादून की ओर जाने वाले समस्त वाहन यमुनानगर से यमुना ब्रिज शाहजंहापुर चैक पोस्ट से चिलकाना से गन्देवड से कलसिया से छुटमलपुर से होकर देहरादून की ओर जायेंगे।
2- देहरादून, हरिद्वार की ओर से आने वाले समस्त वाहन जिन्हे अम्बाला की ओर जाना है वह छुटमलपुर से कलसिया से गन्देवड से चिलकाना से शाहजंहापुर से यमुना ब्रिज होते हुये अम्बाला की ओर जायेंगे।
3- देहरादून, हरिद्वार से शामली की ओर जाने वाले समस्त वाहन छुटमलपुर से कलसिया तिराहा से गन्देवड, चिलकाना से शाहजंहापुर से नकुड से गंगोह से नानोता से होकर शामली, दिल्ली की ओर जायेगें।
4- दिल्ली, शामली की ओर से आने वाले समस्त वाहन जिन्हे देहरादून, हरिद्वार की ओर जाना है वे नानोता से गंगोह से नकुड से शाहजंहापुर से चिलकाना से गन्देवड से कलसिया से छुटमलपुर होकर जायेगें।
5- देहरादून, हरिद्वार से मुजफ्फर नगर की ओर जाने वाला समस्त वाहन छुटमलपुर से भगवानपुर से पुहाना से लखनौता चौराहा से चौकी मंगलोर रोड देवबन्द से रोहाना के रास्ते होकर जायेगें।
6- मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाला समस्त वाहन जिन्हे देहरादून, हरिद्वार की ओर जाना है वह रोहाना से चौकी मंगलोर रोड देवबन्द से लखनौती चौराहा से पुहाना से भगवानपुर से छुटमलपुर होकर जायेगें।
7- दिल्ली शामली की ओर से आने वाले हल्के वाहन, यात्री बस जिन्हे सहारनपुर, देहरादून, हरिद्वार की ओर जाना है वह हसनपुर चौक से कलैक्ट्रेट तिराहा से दीवानी तिराहा से थाना सदर बाजार के सामने से विश्वकर्मा चौक से अस्पताल चौक से अम्बेडकर चौक से लिंकरोड से पहलवानपीर से भारत माता चौक से पुवांरका तिराहा से बरौली से छुटमलपुर से होकर जायेगें।
8- देहरादून, हरिद्वार की ओर से आने वाले हल्के वाहन, यात्री बस जिन्हे सहारनपुर, शामली, दिल्ली की ओर जाना है वह छुटमलपुर से बरौली से पुवांरका तिराहा से भारत माता चौक से पुरानी चुंगी से नवाबगंज चौक से लिंकरोड से अम्बेडकर चौक से अस्पताल चौक से विश्वकर्मा चौक से सदर तिराहे से पुलिस लाइन के सामने से कलैक्ट्रेट तिराहे से हसनपुर चौक से नानौता के सामने से होकर जायेंगे।
9- अम्बाला से शामली, दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त वाहन चौकी शाहजंहापुर से नकुड़ से अम्बेहटा से गंगोह से नानौता से होकर जायेगा।
10- शामली, दिल्ली की ओर से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें अम्बाला की ओर जाना है वह नानौता से गंगोह से नकुड़ से चौकी शाहजंहापुर होकर जायेगा।
11- मुजफ्फरनगर से अम्बाला की ओर जाने वाले समस्त वाहन देवबंद से मडगांव से संजय चौक नानौता से गंगोह से नकुड़ से चौकी शाहजंहापुर होकर जायेगे।
12- अम्बाला से मुजफ्फर नगर की ओर जाने वाले समस्त वाहन चौकी शाहजंहापुर से नकुड़ से गंगोह से संजय चौक नानौता से बडगांव होकर जायेगे।
13- नागल की ओर से आने वाले हल्के वाहन जिन्हे सहारनपुर की ओर आना है वह विश्वकर्मा चौक से अस्पताल चौक से अम्बेडकर चौक से होकर आयेंगे।
14- सहारनपुर से नागल की ओर जाने वाले हल्के वाहन, यात्री बस लिंक रोड से होकर अम्बेडकर चौक से अस्पताल चौक से विश्वकर्मा चौक से होकर जायेगें।
15- विकास नगर, बेहट की ओर से आने वाले हल्के वाहन, यात्री बस जिन्हे सहारनपुर नगर, शामली, दिल्ली की ओर जाना है, वो थाना कोतवाली देहात से पुरानी चुंगी से नवाबगंज चौक से लिंक रोड से अम्बेडकर चौक से अस्पताल चौक से विश्वकर्मा चौक से सदर तिराहे से पुलिस लाइन के सामने से कलैक्ट्रेट तिराहे से हसनपुर चौक से रामपुर मनिहारान से नानौता से होकर जायेंगे।
16- दिल्ली शामली की ओर से आने वाले हल्के वाहन जिन्हे सहारनपुर नगर, विकास नगर की ओर जाना है वह हसनपुर चौक से कलैक्ट्रेट तिराहा से दीवानी तिराहा से थाना सदर बाजार के सामने से विश्वकर्मा चौक से अस्पताल चौक से अम्बेडकर चौक से लिंकरोड से पहलवानपीर से भारत माता चौक से पुरानी चुंगी से थाना कोतावाली देहात के सामने से होकर बेहट से होकर कलसिया से छुटमलपुर से होकर जायेगें।

इन मार्गों पर रहेगा पूर्णता प्रतिबंध
कावंडियों के आवगमन के मार्ग पर लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर-ट्राली, रेत बजरी एंव भूसा आदि से भरे ट्रैक्टर-ट्राली का आना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। डायवर्जन के दौरान डयूटी में लगा पुलिस बल यह सुनिश्चित करेगा कि भारी वाहन जिन्हे सहारनपुर नगर क्षेत्र में आना है वो हसनपुर चौक की ओर से आयेंगे तथा नागल की ओर से केवल 6 टायरा वाहन रात्रि 1 बजे से प्रातः 5 बजे तक ही आ जा सकेगें।

सरकारी और प्राईवेट बसों के साथ छोटे वाहनों का ऐसे हुआ डाइवर्जन
1- दिल्ली, गंगोह बस अडडे से दिल्ली आने-जाने वाली बसें बस स्टैंड से जनमंच की ओर से निकलकर अग्रसेन चौक से कोर्ट रोड होते हुये दिल्ली की ओर आना-जाना रहेगा।
2- गंगोह की ओर जाने वाली बसें जनमंच की ओर से निकलकर अग्रसेन चौक से कोर्ट रोड होते हुए हसनपुर चौक से आईटीसी के रास्ते मानकमऊ होते हुये आना-जाना रहेगा।
3- अम्बाला की ओर आने व जाने वाली बसें अग्रसेन चौक से कोर्ट रोड से हसनपुर चौक से आईटीसी से मानकमऊ से नकुड के रास्ते चौकी शाहजंहापुर होकर जायेगी।
4- सहारनपुर से देहरादून की ओर आने व जाने वाली बसें अग्रसेन चौक से कोर्ट रोड पुल से दीवानी तिराहे से विश्वकर्मा चौक से अम्बेडकर चौक से लिंकरोड से नवाबगंज चौक से पुरानी चुंगी से बेहट होकर कलसिया से आयेगी-जायगी।
5- प्राईवेट बसों के संचालन हेतु जो बसें मल्हीपुर बडगांव, नागल देवबन्द की ओर आना व जाना है वे बसें लकडी के पुल से दीवानी तिराहा से सिविल लाइन होकर जा सकेंगी।
6- जो टाटा मैजिक, ऑटो घंटाघर चौक से दिल्ली रोड, नकुड की ओर चलतें है उनका संचालन घंटाघर चौक से पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया जायेगा। ये ऑटो, टाटा मैजिक कोर्ट रोड पुल के नीचे से ही दिल्ली रोड एंव नकुड की ओर हसनपुर होकर आ-जा सकेगें।
7- जो आटो सपना सिनेमा से शेखपुरा नागल की ओर जाते है उनका संचालन सपना टाकेज से पूर्णतया प्रतिबन्धित कर दिया जायेगा। वे कांवड के समय अस्पताल पुल के नीचे से होकर शेखपुरा, नागल की ओर जा सकेंगे। विश्वकर्मा चौक की ओर कोई भी ऑटो नहीं आने दिया जायेगा।
8- घंटाघर चौक के चारों ओर से ऑटो, टाटा मैजिक आदि का संचालन कांवड मेले के दौरान पूर्णतया बन्द कर दिया जायेगा। किसी भी दशा में कोई सवारी वाहन घंटाघर चौक से नही चलने दिया जायेगा। और ना ही कोई सवारी वाहन कांवड मार्ग पर जाने दिया जायेगा।
9- जो ऑटो घंटाघर चौक से कैलाशपुर-गागलहेडी को चलते है, इन ऑटो का संचालन पूर्णतया घंटाघर चौक से बन्द कर दिया जायेगा। ये ऑटो कांवड मेले के दौरान दाबकी जुनारदार होकर कैलाशपुर तक जा सकेंगे।
10- नागल की ओर आने व जाने वाली बसें विश्वकर्मा चौक की ओर नही आयेंगी। वे अस्पताल पुल के नीचे से ही आयेगी व जायेगीं।

Comments
English summary
Traffic routes diverted for smooth Kanwar Yatra, know about new route
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X