उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महिला दिवस पर रेलवे का फैसला, महिलाएं संभालेंगी इन स्टेशनों की पूरी जिम्मेवारी

Google Oneindia News

इलाहाबाद। महिला दिवस पर आज उत्तर मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रशंसनीय कदम बढ़ाया है। बेटियों के हौसले को उड़ान देने के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने इलाहाबाद के बमरौली रेलवे स्टेशन की कमान बेटियों को सौपे जाने की घोषणा की है, साथ ही कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन की भी पूरी जिम्मेदारी महिलाओं को ही सौंपी जा रही है।

गुलाबी रंग में होगें रेलवे स्टेशन

गुलाबी रंग में होगें रेलवे स्टेशन

इलाहाबाद के बमरौली रेलवे स्टेशन पर सिर्फ महिलाएं ही तैनात रहेंगी और स्टेशन को गुलाबी रंग में रंगा जाएगा। इस घोषणा से आधी आबादी के प्रतिनिधित्व को जहां हौसला मिलेगा, वहीं आने वाले समय में बेटियों के लिये आदर्श माहौल भी बनेगा। अब बमरौली रेलवे स्टेशन पर जब आप जायेंगे तो वहां आपको सिर्फ महिला रेलकर्मी ही तैनात नजर आयेंगी। हालांकि महिलाओं की तैनाती में अभी एक महीने का वक्त और लग सकता है। इलाहाबाद मंडल के कानपुर स्टेशन के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन को भी इसी कड़ी से जोड़ा गया है और यहां भी केवल महिला रेलकर्मी ही तैनात होंगी।

बड़ा बदलाव

बड़ा बदलाव

बता दें कि पिछले वर्ष जुलाई महीने के दौरान मध्य रेलवे के मुंबई स्थित माटुंगा रेलवे स्टेशन पर सबसे पहले यह बदलाव देखने को मिला था। रेलवे ने जबरदस्त पहल करते हुए माटुंगा को देश का पहला ऐसा स्टेशन बना दिया है जहां पर काम करने वाली सभी कर्मचारी महिलाएं हैं। इस वजह से यह रेलवे स्टेशन लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह पाने में सफल रहा है। पिछले महीने पश्चिमी रेलवे ने जयपुर के गांधीनगर स्टेशन की कमान भी बेटियों को दी थी और अब उसी कड़ी को उत्तर मध्य रेलवे में बढ़ाया जा रहा है। इलाहाबाद मंडल के दो स्टेशन बमरौली और गोविंदपुरी की कमान बेटियों के हाथ में सौंपी जा रही है।

क्या कहते है अधिकारी

क्या कहते है अधिकारी

डीआरएम एसके पंकज ने बताया कि आज महिला दिवस पर यह सकारात्मक कदम हम सबके लिए गर्व का विषय है। उत्तर मध्य रेलवे में दो रेलवे स्टेशन गोविंदपुरी और बमरौली का चयन किया गया है, यहां सिर्फ महिला कर्मचारी ही तैनात होंगी। गोविंदपुरी के लिए महिला कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो गई है। हालांकि बमरौली में अभी महिलाओं की तैनाती कुछ दिन बाद की जाएगी।

Comments
English summary
today women will take charge of two railway stations in Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X