उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रदूषण रोकने के लिए उन्नाव प्रशासन की पहल: दो ट्राली पराली के बदले मिल रहा है एक ट्राली खाद

Google Oneindia News

लखनऊ। पराली जलाने की गंभीर समस्या से राष्ट्रीय स्तर पर जल्द निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश में हो रहे काम राष्ट्रीय स्तर पर नजीर बन सकते हैं। यूपी के दो जिलों में करीब पांच हजार कुंतल पराली किसानों से जिला प्रशासन ने लिए हैं। उन्नाव में जिला प्रशासन किसानों को दो ट्राली पराली देने पर एक ट्राली गोबर की खाद निशुल्क दे रहा है।

 To Control Air Pollution Unnao Administration is giving a trolley manure in lieu of two trolley stubble

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में ट्विट कर कहा था कि 'प्रिय किसान भाइयों, आपका प्रकृति एवं पर्यावरण से अभिन्न सम्बन्ध है। पराली का जलना पर्यावरण एवं हम सबके लिए अत्यंत हानिकारक है। आप अन्नदाता हैं, आपका कार्य जीवन को सम्बल देना है। आइए, पराली न जलाने व पर्यावरण के अनुकूल माध्यमों से उसके उत्पादक उपयोग का प्रण लें।'

दूसरे ट्विट में उन्होंने कहा था कि 'प्रदेश के किसान बंधुओं के हित संरक्षण के लिए यूपी सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है। पराली जलाने के दुष्प्रभावों और उसके बेहतर उपयोग के लिए कृषकों को जागरूक करने की आवश्यकता है। पराली जलाने से संबंधित कार्यवाही में किसान भाइयों के साथ कोई दुर्व्यवहार/उत्पीड़न स्वीकार नहीं किया जाएगा।'

मुख्यमंत्री के इस ट्विट के बाद धरातल पर असर दिखना शुरू हो गया। कानपुर देहात में तीन हजार कुंतल और उन्नाव में 1,675 कुंतल से ज्यादा पराली किसानों से ली गई है। कानपुर देहात के डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि पराली की समस्या को देखते हुए हम किसानों को ग्रामीण स्तर पर जागरूक कर रहे हैं। इसके अलावा हमने तीन हजार कुंतल से ज्यादा पराली किसानों से ली भी है। उन्नाव डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां 125 गोशालाएं हैं। इनमें पर्याप्त मात्रा में गोबर की खाद उपलब्ध है। हम दो ट्राली पराली देने पर एक ट्राली गोबर की खाद निशुल्क दे रहे हैं।

50 से 80 फीसदी तक अनुदान भी दे रही सरकार

सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल) ने पराली जलाने को दंडनीय अपराध घोषित किया है। किसान ऐसा न करें, इसके लिए सरकार की ओर से भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और किसानों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता में है। ऐसे में पर्यावरण में फैल रहे वायु प्रदूषण को कम से कम करने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। पराली को लेकर ऐसे कृषि यंत्रों को, जिनसे पराली को आसानी से निस्तारित किया जा सकता है, उन पर सरकार की ओर से 50 से 80 फीसद तक अनुदान भी दिया जा रहा है।

फिल्म से पहले राजद का टीजर जारी, हम बड़े दिल वाले और अब 'वो' भी हमारेफिल्म से पहले राजद का टीजर जारी, हम बड़े दिल वाले और अब 'वो' भी हमारे

Comments
English summary
To Control Air Pollution Unnao Administration is giving a trolley manure in lieu of two trolley stubble
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X