उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: परीक्षा से चार दिन पहले टीईटी के समय को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, देखें नया शेड्यूल

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी की 18 नवंबर को प्रस्तावित परीक्षा की टाइमिंग में फेरबदल किया गया है। टीईटी परीक्षा से चार दिन पहले ही यह बड़ा बदलाव देखने को मिला। दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा की टाइमिंग में आधे घंटे का अंतर बढ़ा दिया गया है। अब दूसरी पाली में टीईटी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। जबकि पूर्व में या परीक्षा 2:30 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित की गई थी। परीक्षा की टाइमिंग में फेरबदल की सूचना आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है।

यूपीटीईटी: दूसरी पाली की परीक्षा में हुआ बदलाव, देखें कब और किस वक्त होगी ये परीक्षा

ये है समय

इस बाबत परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने बताया कि सेंटर पर अभ्यर्थियों के पहुंचने की स्थिति को देखते हुए आधे घंटे का समय परीक्षा के प्रारंभ होने की ओर बढ़ाया जा रहा है। जबकि परीक्षा की अवधि में कोई बदलाव है, परीक्षा ढाई घंटे की ही होगी। पहले यह परीक्षा 2:30 से 5:00 बजे तक होनी थी लेकिन, अब परीक्षा 3:00 से 5:30 बजे तक होगी। वहीं, प्राथमिक स्तर की परीक्षा यानी पहली पाली में होने वाली परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

यूपीटीईटी: दूसरी पाली की परीक्षा में हुआ बदलाव, देखें कब और किस वक्त होगी ये परीक्षा

विशेष निगरानी

18 नवंबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा इस बार भारी सुरक्षा और तकनीकी निगरानी में होगी। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किसी संभावित अफवाह से निपटने के लिए अलग से निगरानी टीम बनाई गई है। जिसमें सोशल मीडिया एक्सपर्ट यूपी टीईटी से संबंधित खबरों पर नजर रखेंगे। इस बार टीईटी परीक्षा के लिए 2070 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था व नकल विहीन परीक्षा कराने के इंतजाम किए गए हैं। साथ ही पेपर आउट होने व नकल माफियाओं से इस परीक्षा को बचाने के लिए एसटीएफ की भी मदद ली जा रही है।

यूपीटीईटी: दूसरी पाली की परीक्षा में हुआ बदलाव, देखें कब और किस वक्त होगी ये परीक्षा

18 को है परीक्षा

यूपीटीईटी 2018 परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी यूपी बेसिक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इस बाबत सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक प्रथम पाली में परीक्षा होगी। इसमे उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यार्थी शामिल होंगे। जबकि अपराह्न 3 से शाम 5:30 बजे तक प्राथमिक स्तर के अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

यूपीटीईटी: दूसरी पाली की परीक्षा में हुआ बदलाव, देखें कब और किस वक्त होगी ये परीक्षा

कितने अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए इस बार प्राथमिक स्तर के लिए 1170786 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। इनका आवेदन पूर्ण रूप से स्वीकार कर लिया गया है और इनके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 2070 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह पहली पाली में संपन्न होगी। जबकि दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए कुल 612930 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं और इनके लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1051 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । अब तक प्राथमिक व उच्च प्राथमिक टीईटी परीक्षा के लिए 15 लाख 23 हजार अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- यूपीटीईटी: 'खुशखबरी' फीस न जमा कर पाने वाले अभ्यर्थी भी दे सकेंगे परीक्षाये भी पढ़ें:- यूपीटीईटी: 'खुशखबरी' फीस न जमा कर पाने वाले अभ्यर्थी भी दे सकेंगे परीक्षा

Comments
English summary
time table of uptet exam of second shift in allahabad change
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X