उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बकरीद पर बकरे के नाम पर बेंच दिया कुत्ता, जब भोंका तब पता चला

Google Oneindia News

कानपुर। वैसे तो आपने तमाम तरह के डकैत और चोरों के बारे में तो सुना ही होगा। इसी बीच कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनके बारे में सुनकर बड़ा ही अजीब तथा मजाकिया भी लगने लगता है। आज हम आपको कानपुर में हुए किस्से के बारे में बताएंगे जहां कुछ चोरों ने एक शख्स को बकरा बोलकर कुत्ता पकड़ा दिया।

बकरीद पर बकरे के नाम पर बेंच दिया कुत्ता, जब भोंका तब पता चला

कानपुर स्थित जाजमऊ चुंगी मंड़ी में बकरा बेचने पहुंचे अशरफ को वहां के टप्पेबाजों ने अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर टप्पेबाजों ने अशरफ को एक काला कुत्ता पकड़ा उसका एक बकरा ले भागें। अशरफ धोखे का शिकार हो चुका है इस बात का पता उसे तब चला जब वह कुत्ता भोंकने लगा। जिसके बाद अशरफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

अशरफ ने पुलिस को बताया की सोमवार को वह मंडी में अपने बकरे को बेचने के लिये पहुंचा था। मंडी में भीड़ तथा अंधेरे का फायदा टप्पेबाज ने उठाया। वह मेरे करीब आया और बोला की आपका बकरा छूटकर भाग निकला है जिसे वो पकड़ लाया है। टप्पेबाज द्वारा दिये गए रस्सी को पकड़ते ही टप्पेबाज अशरफ के एक बकरे को लेकर भाग गया। कुत्ते के मुंहपर कपड़ा बंधे होने के कारण कुत्ता उस वक्त भोंक नहीं सका। अशरफ के अनुसार उसके बकरे की किमत छह हजार रूपये है। शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

वहीं बकरीद के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने अपने सूबे में बकराईद को लेकर फरमान जारी कर दिया है। बता दें कि, योगी ने सड़कों पर बलि ना देने और नालियों में खून नहीं दिखने का आदेश दिया है। अधिकारियों के साथ मीटिंग कर योगी आदित्यनाथ ने सुनिश्चित किया है कि, दिए गए आदेश की अनदेखी नहीं होनी चाहिए वर्ना अंजाम बुरा होगा।

ये भी पढ़ें: यूपी में 41556 शिक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तरह करें अप्लाई

Comments
English summary
thievs exchange dog against goat in kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X