उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अभी भी है रिश्‍तों में खटास: शिवपाल ने कहा- भतीजे नहीं सपा अध्यक्ष की हैसियत से होती है अखिलेश यादव से बात

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

लखनऊ। देश के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता शिवपाल यादव के बयान साफ-साफ इसपर मुहर लगा रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान जब अखिलेश यादव का जिक्र छिड़ा तो शिवपाल ने कहा कि उनकी भतीजे से नहीं बल्कि पार्टी अध्यक्ष से बात होती है। शिवपाल के इस बयान ने साफ कर दिया कि परिवार में उठा कलेश भले ही विधानसभा चुनाव के बाद शांत हो गया हो लेकिन उसकी टीस अभी भी बरकरार है। उल्‍लेखनीय है कि शुक्रवार को ब्लाक के शिवगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने कानून व्यवस्था पर सूबे की सरकार को घेरा। कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

अभी भी है रिश्‍तों में खटासा: शिवपाल ने कहा- भतीजे नहीं सपा अध्यक्ष के हैसियत से होती है अखिलेश यादव से बात

थाने बिक चुके हैं। रेप, हत्या, लूट की घटनाओं में भी बिना पैसों के मुकदमा दर्ज नहीं हो रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि गठबंधन के लिए हुई बैठक में उनको नहीं बुलाया गया। पार्टी के समस्त फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष लेंगे। हालांकि दावा किया कि यदि महागठबंधन हुआ तो भाजपा की हार तय है। शिवपाल ने कहा वह लंबे समय तक पार्टी के पदाधिकारी रहे लेकिन अब मात्र विधायक हूं। शिवपाल ने आगे कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह) जो कहेंगे उसके अनुसार वह काम करते रहेंगे। इसके तुरंत बाद उन्‍होंने अपनी बात को संभाला और कहा कि परिवार और राजनीति अलग-अलग है।

शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा एक्सप्रेस वे की गुणवत्ता के सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार विकास के बजाए सिर्फ जांच ही करा रही है। जांच में कहीं कमियां नहीं मिल रही। यदि मिलती तो कोई तो कार्रवाई होती। सड़कों के गड्ढामुक्त के सवाल पर यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अभी मोहनलालगंज मार्ग से आया तो एक भी गड्ढा नहीं मिला। पर वास्तविकता तो ये है कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है।

Comments
English summary
There is only political relation with Akhilesh Yadav: Shivpal Yadav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X