उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अच्छी परवरिश के लिए पिता ने छोड़ दी सरकारी नौकरी, बदले में बेटे ने बाप को घर से निकाला

By Nuruddin
Google Oneindia News

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से आंखों को नम कर देने वाला एक मामला सामने आया है। एक बाप जिसने दूसरी शादी ये सोचकर नहीं की कि दूसरी मां, बेटे के साथ सौतेला व्यवहार करेगी। उसी बेटे ने बूढ़े बाप को घर से बाहर निकाल दिया। बेटा कोई अनपढ़ नहीं है। वह इंजीनियर है। ऐसा माना जा रहा है कि उसने यह काम अपने ससुराल के बहकावे में आकर किया है। हरदाई जिले के रहने वाले ब्रजेश शुक्ला पीएसी की नौकरी में थे। उनकी बीवी की मौत हो गई थी। घर पर तब बच्चे छोटे थे। उन्होंने ये सोचकर दूसरी शादी नहीं की कि कहीं बच्चों पर इसका उल्टा असर ना पड़े। उन्होंने बच्चों का ख्याल रखने के लिए नौकरी से रिटायरमेंट समय से पहले ले लिया, ताकि उनकी परवरिश में कोई कमी ना रह जाए। बाद में उन्होंने बेटे की शादी धूमधाम से की। शादी के बाद सबकुछ बदल गया। बेटे का व्यवहार पिता के प्रति सख्त होता गया। होते-होते ऐसे हालात आए कि बेटे ने पिता को उनके ही घर से निकाल दिया। अब ये पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आया है।

The father left the government job for good upbringing, later the son pulled his father out of the house

सामान सड़क पर फेंका
मामला हरदोई के कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां पीएसी के रिटायर्ड दारोगा ब्रजेश शुक्ला का घर है। ब्रजेश शुक्ला के दो बेटे हैं एक दिल्ली में पीसीएस की तैयारी कर रहा है और दूसरा अतुल जो पेशे से इंजीनियर है। अपने पुत्र अतुल को पढ़ा-लिखाकर इंजीनियर बनाया और बड़े धूम-धाम से शादी रचाई। अतुल शुक्ला का व्यवहार शादी के बाद बदलता चला गया। उसके फैसलों पर ससुराल पक्ष हावी रहना लगा। दिन प्रति दिन हालात ऐसे बिगड़ते गए कि एक दिन अतुल ने बूढ़े पिता का सामान सड़कों पर फेंक कर घर से बेदखल कर दिया।

यह भी पढ़ें- भाजपा की दिग्गज नेता उमा भारती की साख का सवाल बनीं अनुपमा लोधी

English summary
The father left the government job for good upbringing, later the son pulled his father out of the house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X