उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: शिक्षक बनने वालों के लिए खुशखबरी, टीईटी 2018 के लिए ऐसे करें आवेदन

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यार्थी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए टीईटी परीक्षा का उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। ऐसे में हर वह अभ्यर्थी जो टीचर बनने का ख्वाब संजोए बैठे हैं और टीचिंग से संबंधित प्रशिक्षण कोर्स उसने कर लिया है। उनके लिए आवश्यक रूप से टीईटी परीक्षा अनिवार्य हो गई है। टीईटी परीक्षा के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है और इसकी परीक्षा तिथि 4 नवंबर प्रस्तावित की गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन सबमिट होने के बाद संशोधन नही किया जा सकेगा। टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है। बेसिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर टीईटी के लिए नया लिंक जारी किया गया है। उस पर क्लिक करें और दिए गए सभी निर्देशों को सावधानी पूर्वक भरें और सबमिट कर दें।

यूपी: शिक्षक बनने वालों का ख्वाब देखने वालों के लिए खुशखबरी, टीईटी 2018 के लिए आवेदन शुरू

महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन 18 सितंबर से ऑनलाइन शुरू होगी साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है। बात अगर इसकी परीक्षा की करें तो यह 4 नवंबर को प्रस्तावित है।

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको टीईटी के लिए आवेदन करने हेतु नया लिंक दिखाई पड़ेगा। इस लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने फॉर्म भरने के लिये पेज खुल जाएगा इस पेज में अपनी पूरी जानकारी भरें और फिर आवेदन शुल्क जमा करने के साथ सबमिट कर दें। ध्यान रखें कि आवेदन बेहद सावधानी से भरें। क्योंकि आवेदन सबमिट होने के बाद इस में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। आवेदन प्रक्रिया में शिक्षामित्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन में इस बार अलग से कॉलम दिया गया है। अगर शिक्षामित्र टीईटी का फॉर्म भर रहे हैं तो वह इस कॉलम को आवश्यक रूप से भरें। सीधे फार्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिये लिंक -https://upbasiceduboard.gov.in/att2018/registration.aspx

ये भी पढ़ें- यूपी का रेप गैंग: लड़कियां बातों से फंसाकर लड़कों से मांगती हैं पैसे, ना देने पर लगा देती हैं रेप का इल्जाम

Comments
English summary
tet application form online date schedule in 2018 allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X