उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

5 रुपए और 10 रुपए के सिक्के बंद! पढ़िए शाहजहांपुर का अनोखा मामला

चायवाले ने आरोप लगाया है कि व्यापारी ने सरकारी मुद्रा लेने से मना कर दिया। चाय वाले ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। नोटबंदी के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था कि दो हजार का नोट बंद होने वाला है तो कुछ अफवाहें ऐसी भी थी कि सौ का नोट भी बंद होने वाला है लेकिन अब यूपी के शाहजहांपुर में पांच और दस के सिक्के बंद होने की अफवाह उड़ा दी गई। यहां दस और पांच के सिक्के लेने से मना करने पर एक गरीब चाये वाले ने परेशान होकर बड़े व्यापारी के खिलाफ एसडीएम को तहरीर दी है जिसमें आरोप लगाया है कि व्यापारी ने सरकारी मुद्रा लेने से मना कर दिया। चाय वाले ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

5 और 10 रुपए के सिक्के बंद! पढ़िए शाहजहांपुर का अनोखा मामला

पीड़ित का कहना है कि वह ठेले पर चाये और चाट बेचते है। उसकी रोज की बिक्री करीब दो तीन सौ तक हो पाती है जिसमे दस ओर पांच के सिक्के ज्यादा आते है। वहीं सिक्के लेकर वह बड़े व्यापारी के पास चावल लेने गया तो उसने सिक्के लेने से मना कर दिया। जिसके बाद उसने एसडीएम को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मामला जलालाबाद कोतवाली के मोहल्ला रामनगर का है। यहां के रहने वाले प्रेम कुमार ठेले पर चाये और टिक्की बेच कर अपने परिवार को पालते है। प्रेम कुमार ने बताया कि उसकी बहुत बड़ी दुकानदारी नहीं है। दिन भर मेहनत करने के बाद वह दो से तीन सौ रुपये कमा पाता है। प्रेम कुमार का कहना है उसके पास ज्यादातर चाय के पैसे सिक्के में ही मिलते है जिससे उसके पास कागज के नोट नहीं होते हैं।

बीते बृहस्पतिवार को वह चावल लेने के लिए गंगा प्रोविजन स्टोर गया था। वहां से उसने चावल खरीदा और उसके बाद उसने कागज के बीस रूपये के नोट और पांच रूपए के आठ सिक्के दुकान मालिक को दिए लेकिन सिक्के लेने से उसने इंकार कर दिया। जब प्रेम कुमार ने दुकान मालिक से सिक्के लेने का दबाव बनाया तो दुकान मालिक मारपीट पर उतर आया और प्रेम कुमार को वहां से भगा दिया। इसके बाद पीड़ित प्रेम कुमार एसडीएम सत्य प्रिये सिंह से मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले पर एसडीएम जलालाबाद सत्य प्रिये सिंह का कहना है कि पांच और दस के सिक्के लेने से मार्केट में दुकानदार मना कर रहे हैं, ऐसी शिकायत मिली है। इसके बाद बैंक कर्मचारियों से एक मीटिंग ली है। आम जनता के बीच नगरपालिका और समाचार पत्रों से जागरूकता फैलाएं कि दस ओर पांच के सिक्के मान्य है। ये सिर्फ अफवाहें फैलाई जा रही है कि सिक्के बंद होने वाले हैं। जो दुकानदार सिक्के लेने से मना करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल मे लाई जाएगी।

Comments
English summary
Tea seller went to SDM after rumour about Five and Ten rupees coin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X