उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ये विकलांग चायवाला 'कमाता' है 1 करोड़ 90 लाख रुपये सालाना, लेखपाल ने जारी किया आय प्रमाणपत्र

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। योगी राज में सरकारी तंत्र में ऊपर से नीचे तक बैठे लोग अजब-गज़ब कारनामे करके सरकार की खूब किरकिरी करा रहे हैं। सरकार इनके आगे बेबस और लाचार है, बस अपनी साख बचाने के लिए ट्रांसफर या निलंबन की कार्रवाई कर सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। अब लम्भुआ तहसील के राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों के कारनामे को ही देख लीजिए। एक विकलांग युवक जो चाय की दुकान चलाता है, राजस्व अधिकारियों ने उसका जो आय प्रमाणपत्र जारी किया वो पूरे एक करोड़ 90 लाख रुपये सालाना आमदनी का।

 क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

जिला मुख्यालय से क़रीब 22 किलोमीटर की दूरी पर जौनपुर रोड पर लम्भुआ तहसील बनी है। तहसील क्षेत्र के चांदा थाना अंतर्गत कोइरीपुर के रामनगर वार्ड निवासी रामजी के पिता सत्यनारायण का करीब आठ साल पूर्व देहांत हो चुका है। रामजी विकलांग हक़ और गांव में ही चाय की छोटी सी दुकान चलाता है तो उसकी मां कागज़ के ठोगे बनाती है। तब कहीं जाकर परिवार का गुज़ारा हो पाता है। अब आप खुद ही अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जब मां-बेटे की आमदनी का जरिया इस प्रकार है तो वो साल में कितना बचा पाते होंगे।

 लेखपाल की लापरवाही आई सामने

लेखपाल की लापरवाही आई सामने

हाल ही में रामजी को किसी आवश्यक कार्य के लिए आय प्रमाण पत्र की ज़रुरत आन पड़ी तो उसने तहसील में आवेदन किया। आवेदन प्रक्रिया के बाद क्षेत्रीय लेखपाल ने उसकी माह की आय सोलह लाख तेरह हज़ार तीन सौ पचास रूपए और सालाना आय एक करोड़ तिरानबे लाख साठ हजार दो सौ रूपए दर्शा दिया।

कानूनगो ने भी बिना देखे किया साइन

कानूनगो ने भी बिना देखे किया साइन

आपको बता दें कि इस तरह के समस्त प्रमाण पत्रों पर क्षेत्रीय लेखपाल की रिपोर्ट पर क़ानूनगो की हस्ताक्षर होते हैं। फिर तहसीलदार प्रमाण पत्र जारी करता है। लेकिन यहां क्षेत्रीय लेखपाल ने जो रिपोर्ट बनाकर भेजी शायद उसी पर आंख बंद कर क़ानूनगो ने साइन कर डाला। हद तो तब हो गई जब तहसीलदार लम्भुआ ने भी बगैर देखें भाले साइन कर 9 अगस्त को प्रमाण पत्र जारी कर दिया। फिलहाल मामले में डीएम विवेक कुमार ने जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है।

<strong>ये भी पढे़ं- पंखुड़ी पाठक प्रोफाइल: सपा से अलग हुई वह धाकड़ प्रवक्ता जिसे भाजपा के कद्दावर मंत्री तक करते हैं फॉलो </strong>ये भी पढे़ं- पंखुड़ी पाठक प्रोफाइल: सपा से अलग हुई वह धाकड़ प्रवक्ता जिसे भाजपा के कद्दावर मंत्री तक करते हैं फॉलो

English summary
sultanpur lekhpal creates wrong income certificate of chaiwala mentioned that he earns 1 crores 80 lakhs early
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X