उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

2 महीने बाद कब्र से बाहर आया तलाकशुदा मां का इकलौता चिराग!

Google Oneindia News


सुल्तानपुर। शुक्रवार को NH 56 पर स्थित अलीगंज बाज़ार में उस समय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई जब हाईकोर्ट के निर्देश पर 2 माह बाद एक युवक की कब्र खोद कर पोस्टमार्टम के लिए लाश बाहर निकाली गई। लाश से बदबू इस कदर आ रही थी कि लोगों का जीना दुश्वार हो गया था, वहीं इकलौते चिराग़ के इस हश्र पर मां और परिवार का हाल बुरा था। बता दें कि इन सबकी ज़िम्मेदार थी कोतवाली नगर पुलिस।

sultanpur dead body of boy bring out from grave

एकलौटा बेटा था गुफरान
मृतक गुफरान अहमद 25 अपनी तलाक़ शुदा मां का इकलौता चिराग था और मां मायके में इसके सहारे ही ज़िंदगी काट रही थी, लेकिन न जानें किसकी नज़र उसके चिराग़ को लग गई के उसे ज़हर खिला दिया। 9 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई, वो भी तब जब वो फैज़ाबाद में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसको ज़हर देने की पुष्टि की बात लखनऊ में इलाज के दौरान सामनें आई थी।

पुलिस ने अनसुना किया एसडीएम का आदेश
बता दें के गुफरान का ननिहाल कोतवाली नगर के पैगापुर गांव में है। इसलिए उसकी मौत के बाद मामा सरवर और फखरुद्दीन वा उसकी मां ने 19 अक्टूबर को कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज करने और पोस्टमार्टम के लिए तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने हीलाहवाली बरता और मुकदमा नहीं दर्ज किया। नतीजे में पीड़ित ने पहले एसपी और फिर यहां से भी न्याय न मिलने पर एसडीएम सदर के दरवाज़े पर न्याय के लिए गुहार लगाई। एसडीएम सदर प्रमोद पाण्डेय ने कोतवाली प्रभारी को पोस्टमार्टम कराने के लिये निर्देश देते हुए एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने को कहा। पुलिस ने पूरी तरह केस में हीलाहवाली बरती, नतीजे में पीड़ित को हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी।

18 दिसम्बर को हाईकोर्ट ने एसपी को किया तलब
लखनऊ हाईकोर्ट में रिट नं. 30292/2017 पर कोर्ट नं 9 में न्यायाधीश अजय लांबा और दिनेश कुमार सिंह ने रिट पर सुनवाई की। हाईकोर्ट ने 14 दिसम्बर को इस केस में आदेश देते हुए सुल्तानपुर के एसपी अमित वर्मा को 18 दिसम्बर 2017 को व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। जहां उन्हें उपस्थित होकर बताना है के किस परिस्थितियों में संज्ञेय अपराध को अपराध के रूप में पंजीकृत नहीं किया जा रहा है और जांच शुरू नहीं की जा रही है?

अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र खोदकर कर निकाली गई लाश
हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस की निगरानी में कब्र खोदकर लाश निकाली गई। पूरे प्रकरण की वीडियो ग्राफी हुई जहां हज़ारो की भीड़ जमा थी । यहां से लाश को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया। इस मामले में एसडीएम प्रमोद पाण्डेय का कहना है के ये बेहद संगीन मामला है। जिस पर पुलिस का रवैया बेहतर नहीं था इसके लिये उच्च अधिकारियों से बातचीत कर जांच कराई जाएगी।

<strong>ये भी पढ़ें- PICS: साल 2017 की वो 5 जबरदस्त तस्वीरें जिन्होंने सोशल मीडिया पर फैला दी सनसनी</strong>ये भी पढ़ें- PICS: साल 2017 की वो 5 जबरदस्त तस्वीरें जिन्होंने सोशल मीडिया पर फैला दी सनसनी

Comments
English summary
sultanpur dead body of boy bring out from grave
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X