उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: भोजपुरी गायक के देरी से पहुंचने पर बवाल, जान बचाकर कार्यक्रम से भागे योगी सरकार के कई मंत्री

Google Oneindia News

बाराबंकी। यूपी में बाराबंकी में रमता राम चतुर्भुजी में रामपुर महोत्सव में भोजपुरी एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव के देरी से पहुंचने पर हंगामा हो गया। नाराज दर्शकों ने जमकर तोड़-फोड़ व पत्थरबाजी की। मंच पर लगी बल्लियां उखाड़ डालीं और कुर्सियां भी फेंकीं। मंच पर मौजूद योगी सरकार के मंत्री एवं विधायक किसी तरह वहां से बचकर निकले।

भोजपुरी गायक, बवाल, योगी सरकार, विधायक, मंत्री, बाराबंकी, रमता राम चतुर्भुजी, रामपुर महोत्सव, खेसारी लाल यादव, पत्थरबाजी, बाराबंकी में रमता राम चतुर्भुजी, कैबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत, भाजपा विधायक बैजनाथ रावत, मशहूर सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव, लाठीचार्ज, programme, crime, barabanki, uttar pradesh, uttar pradesh police

बेकाबू दर्शकों ने मंच पर की पत्थरबाजी
पूरे विवाद की मुख्य वजह भोजपुरी एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव का जहांगीराबाद स्थित रमता राम चतुर्भुजी में रामपुर महोत्सव में देरी से पहुंचना बताया जा रहा है। इस कार्यक्रम में वह सहित योगी सरकार के कई मंत्री और विधायक समेत पहुंचे। लेट पहुंचने पर खेसारी के प्रशंसक पहले से ही नाराज थे। उन्हें मंच पर आया देखकर दर्शकों का गुस्सा फूट पड़ा। हालांकि खुद खेसारी दर्शकों से शांत रहकर कार्यक्रम सुनने की अपील करते रहे, लेकिन दर्शकों ने उनकी एक न सुनी और हंगामा काटने लगे। हद तो तब हो गई जब दर्शकों ने कुर्सियां और पत्थर फेंकने शुरू कर दिया। इतना ही नहीं नाराज दर्शकों ने वहां लगी बल्लियां तक उखाड़ दीं। बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ने लगे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी दर्शकों को लाठीचार्ज की चेतावनी दी। मगर, भड़के दर्शकों ने एक न सुनी। बवाल काटने लगे। इसके बाद पुलिस ने दर्शकों पर लाठीचार्ज किया।

भोजपुरी गायक, बवाल, योगी सरकार, विधायक, मंत्री, बाराबंकी, रमता राम चतुर्भुजी, रामपुर महोत्सव, खेसारी लाल यादव, पत्थरबाजी, बाराबंकी में रमता राम चतुर्भुजी, कैबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत, भाजपा विधायक बैजनाथ रावत, मशहूर सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव, लाठीचार्ज, programme, crime, barabanki, uttar pradesh, uttar pradesh police

बड़े सियासी चेहरों के सामने ही मचा बवाल
इसी कार्यक्रम में योगी सरकार की कैबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी, जनपद की भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत, भाजपा विधायक उपेंद्र और बैजनाथ रावत भी मंच पर मौजूद थे। ये लोग थोड़ा-सा कार्यक्रम ही देख पाए कि बवाल शुरू हो गया। जैसे ही दोनों मंत्री, सांसद और एक विधायक की कार्यक्रम से विदाई हुई और भोजपुरी के मशहूर सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव को आने में देरी हुई, भीड़ ने मंच की तरफ और आगे बैठे लोगों पर पीछे से ईंटे पत्थर बरसाने शुरू कर दिया। किसी के सिर में चोट आई तो किसी के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में।

भोजपुरी गायक, बवाल, योगी सरकार, विधायक, मंत्री, बाराबंकी, रमता राम चतुर्भुजी, रामपुर महोत्सव, खेसारी लाल यादव, पत्थरबाजी, बाराबंकी में रमता राम चतुर्भुजी, कैबिनेट मिनिस्टर रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा सांसद प्रियंका सिंह रावत, भाजपा विधायक बैजनाथ रावत, मशहूर सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव, लाठीचार्ज, programme, crime, barabanki, uttar pradesh, uttar pradesh police

पीएसी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस तैनात
बेकाबू भीड़ ने बैरिकेडिंग और कुर्सियां तोड़ डालीं, बल्लियां उखाड़ डालीं। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां भांजी। स्थिति बेकाबू होती देख सीओ सिटी ने मोर्चा संभाला। मंच से लाउडस्पीकर पर भीड़ से पत्थरबाजी न करने और ठीक से बैठने का निवेदन किया, लेकिन भीड़ नहीं मानी। इसके बाद पीएसी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई। काफी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंची और कई राउंड लाठीचार्ज कर दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को बुरी तरह पीटा। आखिरकार देर रात तक सुपरस्टार खेसारी कोई प्रस्तुति ही नहीं दे पाए और कार्यक्रम बुरी तरफ से फ्लॉप हो गया।

ये भी पढ़ें: बदमाशों की कमर तोड़ने 2 शहरों की पुलिस चला रही 'ऑपरेशन क्लीन', निशाना बने सवा लाख के इनामी

Comments
English summary
Stone pelting in rampur-mahotsav at barabanki, many people injured, PAC deployed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X