उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भेष बदलकर SSP ने अफसर, 4 पुलिसवालों को वसूली करते पकड़ा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में लगातार बढ़ रहे रिश्वतखोर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी नजरें पैनी कर ली हैं। इटावा के उदी के पास चंबल नदी के पास कर अधिकारी तैनात किए गए थे। वहां से लगातार सूचनाएं मिल रही थीं कि अधिकारी अवैध रूप से वसूली करते है । इस खबर को संज्ञान में लेते हुए इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उदी के पास चम्बल नदी पर तैनात परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी विकास अस्थाना समेत चार पुलिस कर्मियों को रंगे हाथों वसूली करते हुए पकड़ लिया है। इसके साथ ही एसएसपी ने थाना संहसों क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई की।

इस तरह करते थे अवैध वसूली

इस तरह करते थे अवैध वसूली

पको बताते चले कि इटावा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने अवैध बालू खनन के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में उन्होंने इटावा के उदी के पास चम्बल नदी पर तैनात परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी विकास अस्थाना समेत चार पुलिस कर्मियों को रंगे हाथ ओवरलोड बालू ट्रकों से वसूली करते हुए गिरफतार किया। इसके साथ ही एसएसपी ने थाना संहसों क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन के खिलाफ भी कार्रवाई की । यहां से एसएसपी ने अवैध खनन के आरोप में 29 लोगों को गिरफ्तार किया और ओवरलोड बालू से भरे लगभग एक दर्जन ट्रकों और बालू माफियाओं की पांच लग्जरी गाड़ियों को भी सीज किया।

एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

सबसे खास बात यह रही कि इटावा में एसएसपी ने खनन की अब तक की यह सबसे बडी कार्रवाई भेष बदल कर की। रात लगभग दो बजे एसएसपी अपनी कार से यूपी का बार्डर क्रॉस कर मध्य प्रदेश में निकले और वहां से एक ट्रक में अपनी टीम के साथ सवारी के रूप में बैठे। जैसे ही यह ट्रक उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित इटावा के उदी चेक पोस्ट चम्बल नदी पर पंहुचा, तो यहां पर तैनात परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी विकास अस्थाना और मौजूद पुलिस बल उनके ट्रक ड्राइवर से और बालू भरे अन्य ट्रकों से वसूली करते मिले।

कई लोगों को किया गिरफ्तार

कई लोगों को किया गिरफ्तार

बस एसएसपी ने इन सभी को अवैध वसूली करते धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कप्तान ने इसी भेष में एक अन्य ट्रक पर बैठकर थाना संहसों का भी निरीक्षण किया। वहां से भी एसएसपी ने ओवरलोड बालू से भरे लगभग एक दर्जन ट्रक और पांच कारें सीज कीं। एसएसपी ने दोनों जगह खनन कारोबार और डयूटी पर तैनात भ्रष्ट अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है । उसमें चार लाख रुपया बरामद भी किया है और इन्हीं अधिकारियों व कर्मचारियों की देखरेख में अवैध ओवरलोड ट्रकों को एमपी से यूपी की सीमा लाने के काम में लगे लगभग ढाई दर्जन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

इटावा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सूचना मिली थी इटावा पर एक एमपी बॉर्डर लगता है, जहां पर अवैध वसूली की जाती है तो उसे जाकर चेक किया गया तो वास्तव में पाया गया कि वहां पर अवैध रूप से वसूली की जा रही थी । कुछ लोगों की वहां से गिरफ्तारी भी हुई है । वहां से दो सिपाही और तीन अन्य लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

<strong>Read Also: NOC बनाने के नाम पर बेखौफ होकर रिश्वत ले रहे हैं अग्निशमन अधिकारी, वीडियो वायरल</strong>Read Also: NOC बनाने के नाम पर बेखौफ होकर रिश्वत ले रहे हैं अग्निशमन अधिकारी, वीडियो वायरल

English summary
SSP caught officer and four policemen taking bribe.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X