उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पटना जा रहे स्पाइसजेट विमान को वाराणसी में उतारा, पायलट बोला 'मेरी ड्यूटी खत्म', फंसे यात्री

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। दिल्ली से पटना जाने के लिए स्पाइसजेट का एक विमान 20 यात्रियों को लेकर दिल्ली से उड़ा तो रास्ते में उसे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतार दिया गया। बोर्डिंग खत्म होने के बाद भी जब फ्लाइट टेकऑफ नहीं हुई तो यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इस पूरे मामले पर स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि खराब मौसम के कारण विमान को पटना नहीं ले जाया सकता था। साथ ही स्पाइसजेट ने यह भी कहा कि विमान के पायलट की ड्यूटी समाप्त हो गई थी। इसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा मचाया।

Spice jet flight landed in Varanasi and travelers stuck on airport

वाराणसी एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने खाने-पीने की सुविधा नहीं मिलने की शिकायत की। भूखे-प्यासे यात्रियों ने हंगामा किया लेकिन रातभर वे एयरपोर्ट ही फंस रहे। शुक्रवार की सुबह यात्रियों को पटना भेजा गया। पटना पहुंचकर भी यात्रियों ने हंगामा किया और कहा कि विमान के लेट होने के बाद भी उनको कोई सुविधा नहीं दी गई और न ही उनको सही जानकारी दी गई।

क्या है पूरा मामला?
दिल्ली से पटना जा रहा स्पाइसजेट का विमान SG-8480 गुरुवार की रात को मौसम खराब होने की वजह से वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। यह 10.40 बजे एयरपोर्ट पर उतरा और इसके बाद यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल पर बैठा दिया गया और कहा गया कि मौसम ठीक होने पर पटना भेजा जाएगा। यात्री रातभर एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे।

पटना का मौसम जब साफ हुआ तब तक पायलट ने डीजीसीए के नियमों के बारे में बताते आठ घंटे से ज्यादा की ड्यूटी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद यात्रियों को शुक्रवार की सुबह की दूसरी फ्लाइट से पटना रवाना किया गया।

<strong>ये भी पढ़ें: टोयोटा कंपनी नहीं दे रही थी सर्विस, 40 लाख की फॉर्च्यूनर को कचरा उठाने में लगा दिया</strong>ये भी पढ़ें: टोयोटा कंपनी नहीं दे रही थी सर्विस, 40 लाख की फॉर्च्यूनर को कचरा उठाने में लगा दिया

Comments
English summary
Spice jet flight landed in Varanasi and travelers stuck on airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X