उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: STF ने 6 साल में कितने इनामी अपराधियों का किया एनकाउंटर, जानिए पूरी हकीकत

Special Task Force UP: 6 साल में 700 कुख्यात एवं वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 38 इनामी अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है

Google Oneindia News

योगी आदित्यनाथ

Special Task Force STF: उत्तर प्रदेश में सरकार की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सतर्कता के परिणामस्वरूप पिछले छह वर्षों में राज्य में 438 से अधिक अपराधों को रोका गया। अधिकारियों की माने तो मार्च 2017 से एसटीएफ ने अपहरण, डकैती, जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और आम नागरिकों की हत्या जैसे अपराधों की घटनाओं को सफलतापूर्वक रोकने में सफलता हासिल की है।

6 साल में 700 कुख्यात अपराधी पकड़े गए

प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बताया कि इस दौरान एसटीएफ द्वारा 2084 मामलों में कार्रवाई भी की गई है. इसके अलावा संगठित अपराधों में शामिल 3,197 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 6 साल में 700 कुख्यात एवं वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 38 इनामी अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में ढेर किए गए इन अपराधियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का इनाम घोषित किया गया था।

Recommended Video

Bahraich Encounter: हिस्ट्रीशीटर पन्ना यादव एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर | वनइंडिया हिंदी

संगठित गिरोह पर कसी लगाम

अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि उक्त अवधि में नकल विहीन परीक्षा सुनिश्चित करते हुए कुल 149 गिरोह के 726 मास्टरमाइंड एवं सॉल्वर एवं छात्रों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि करीब 319 साइबर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

अवैध हथियारों पर भी कसा शिकंजा

यश ने आगे बताया कि उक्त अवधि के दौरान अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में 167 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 1785 अवैध हथियार एवं 7716 कारतूस बरामद किये गये। एसटीएफ ने विभिन्न राज्यों (पंजाब, हरियाणा और अन्य) से 455 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 72,320 शराब के कार्टन, 3,30,416 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट और 7,560 लीटर देशी शराब बरामद की।

मादक पदार्थों के कारोबार पर चोट

एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में शामिल 790 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 82,064.69 किलोग्राम गांजा, 1,855.132 किलोग्राम चरस, 16,880.1 किलोग्राम डोडा/पोस्त, 7.06 किलोग्राम मार्फीन, 719.238 किलोग्राम स्मैक, 20.531 किलोग्राम प्रतिबंधित हेरोइन और 116.014 किलोग्राम अफीम जब्त की है।

यह भी पढ़ें-UK पुलिस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा Lucknow, जानिए यूपी पुलिस के साथ किन मुद्दों पर होगा विमर्शयह भी पढ़ें-UK पुलिस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा Lucknow, जानिए यूपी पुलिस के साथ किन मुद्दों पर होगा विमर्श

English summary
Special Task Force UP: How many people did STF encounter in 6 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X