उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: एसपी सुरेंद्र के ससुर का बड़ा आरोप, शादी के नाम पर एक और लड़की से पैसे ले चुका है ये परिवार

Google Oneindia News

कानपुर। एसपी सुरेंद्र के मौत के बाद भी उनकी मौत की वजहों पर कयास लगने बंद नहीं हो रहे हैं। सुरेंद्र का परिवार जहां इस मौत के लिए बीवी रवीना का दोषी मानकर उन पर एफआईआर कराने की बात कहता रहा है वहीं सोमवार को रवीना के पिता नवेंद्र ने चुप्पी तोडते हुए एसपी सुरेंद्र के परिवार को लालची बताया। उन्होंने प्रेस वार्ता करके कहा कि सुरेंद्र का परिवार लालची है। वह सुरेंद्र पर भी पैसे देने का लगातार दबाव बनाए रखता था। उन्होंने कहा कि रवीना से पहले एक और परिवार में सुरेंद्र की शादी तय हुई थी। सुरेंद्र के घर वालों ने उस परिवार से कुछ पैसे पहले ही ले लिए थे। शादी नहीं हुई लेकिन उन्होंने वह पैसे नहीं लौटाए।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी मामला: CBI के चालान में कई कमियां, कोर्ट ने कहा फिर से बनाइए

पहले हो चुकी थी सगाई

पहले हो चुकी थी सगाई

प्रेस कांफ्रेंस में नरेंद्र ने बताया कि रवीना से विवाह के पहले सुरेंद्र दास की सगाई एक अन्य युवती मोनिका से हुई थी। लेकिन भाई नरेंद्र, मां इंदू और भाभी नेहा के दबाव में शादी तोड़ दी गई। सुरेंद्र से इस पर सहमति भी नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं मोनिका के पिता द्वारा दिया गया रुपया भी भाई नरेंद्र दास द्वारा वापस नहीं किया गया। ये परिवार रुपयों का भूखा है। यहां उन्होंने एक ईमेल भी दिखाया । मालूम हो कि एक मेट्रीमोनियल साइट के जरिए सुरेंद्र के लिए हरियाणा की युवती मोनिका को पसंद किया था। दोनों में टेलीफोन पर बातचीत भी हुई थी। सुरेंद्र ने घरवालों के साथ युवती को देखा था। सुरेंद्र को मोनिका पसंद थी लेकिन मां इंदू ने नापसंद कर दिया था। मां की इच्छा को ध्यान में रखकर सुरेंद्र ने मोनिका से शादी नहीं की थी।

फिर हुई रवीना सुरेंद्र की शादी

फिर हुई रवीना सुरेंद्र की शादी

इसके बाद सुरेंद्र ने साइट पर डॉ. रवीना का बायोडॉटा देखा और परिजनों के कहने पर वे लोग डॉ. रवीना के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गए थे। तीन महीने तक उनके और डॉ.रवीना के परिवार में शादी को लेकर बातचीत चली थी। इसके बाद 9 अप्रैल 2017 को लखनऊ स्थित होटल रमाडा में शादी हुई थी।

इस तरह बनें आईपीएस

इस तरह बनें आईपीएस

सुरेंद्र कुमार ने पांचवी कक्षा तक बलिया के एक स्कूल में पढ़ाई की थी। इसके बाद बलिया में नवोदय विद्यालय से हाईस्कूल की परीक्षा पास की। 12 वीं की परीक्षा लखनऊ से पास करने के बाद खड़गपुर आईआईटी से बीटेक किया। इसके बाद लखनऊ में रहकर सुरेंद्र ने सिविल सर्विसेज की तैयारी की। बिना कोचिंग के उसने परीक्षा दी और 2014 में आईपीएस बने।

Comments
English summary
sp surendra das father in law blames his family for death of surendra kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X