उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी चुनाव में भाजपा को घेरने के लिए सपा ने शुरू की मोर्चाबंदी, इन दो दलों के साथ हुई जुगलबंदी

Google Oneindia News

लखनऊ, 28 जुलाई: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव फिर से अगले साल विधानसभा चुनावों के लिए मैदान में उतर गए हैं। कोरोना की दूसरी तरह के दौरान उन्होंने प्रदेशभर की जो यात्राएं रोकी थीं, उसे फिर से शुरू कर दिया है। इस बीच पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ भी गठबंधन का फैसला कर लिया है। सभी दलों के टारगेट पर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकारें हैं। फिलहाल अखिलेश यादव अपने बाकी विरोधी दलों के नेताओं को टारगेट करने से बच रहे हैं। पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए 350 सीटों का लक्ष्य तय किया है।

जाट लैंड के लिए आरएलडी-एसपी आए साथ

जाट लैंड के लिए आरएलडी-एसपी आए साथ

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हाल ही में दिल्ली में एक बैठक की है, जिसमें खासकर उत्तर प्रदेश के जाट लैंड में भाजपा को घेरने की रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में दोनों नेताओं ने अपने अपनाए हुए 'मुस्लिम-यादव-जाट' फॉर्मूले को फिर से आजमाने का फैसला किया है। दोनों नेताओं को लगता है कि पहले आजमाई जा चुकी इस रणनीति से पश्चिमी यूपी, खासकर बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ के अलावा कुछ और क्षेत्रों में बीजेपी की हवा पतली की जा सकती है। इसके अलावा आएलडी मुस्लिम, जाट, गुज्जरों के अलावा कुछ और ओबीसी समुदायों को गोलबंद करने के लिए 'भाईचारा सम्मेलन' भी आयोजित करने वाली है। इसकी शुरुआत मुजफ्फरगर के खतौली से होगी और करीब दो दर्जन जिलों की लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। मुख्य फोकस पश्चिमी यूपी पर ही रहेगा।

किसान आंदोलन ने दोनों दलों का हौसला बढ़ाया

किसान आंदोलन ने दोनों दलों का हौसला बढ़ाया

मकसद साफ है कि इस इलाके के कुछ जिलों में मुसलमान और जाट मतदाताओं को मिलाकर करीब 40 फीसदी तक वोट हो जाता है। आरएलएडी के लिए सपा के साथ गठबंधन इसलिए भी अहम है, क्योंकि 2017 के चुनाव में वह सिर्फ 1 सीट जीत पाई थी। वह 403 सीटों में से जिन 357 पर लड़ी थी, उनमें से सिर्फ 3 पर ही जमानत बचा सकी थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में जयंत चौधरी और उनके पिता चौधरी अजीत सिंह भी अपनी सीट नहीं बचा सके थे। रालोद और सपा को इसबार लगता है कि मौजूदा किसान आंदोलन से उनके लिए बीजेपी के खिलाफ मोर्चाबंदी करना ज्यादा आसान हो गया है। हालांकि, पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवार उन्हीं इलाकों में ज्यादा दबदबा बना पाए थे, जिसे आंदोलन में शामिल किसान नेताओं का गढ़ माना जाता है।

यूपी में एनसीपी के साथ भी सपा का होगा गठबंधन

यूपी में एनसीपी के साथ भी सपा का होगा गठबंधन

अखिलेश यादव की एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से भी फोन पर बात हुई है और दोनों ने आने वाले विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में साथ लड़ने का फैसला किया है। दोनों का मकसद एक है- बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की सत्ता से बेदखल करना। इस तरह के गठबंधन के जरिए अखिलेश जहां फिर से यूपी में अपने लिए उम्मीद तलाशना चाहते हैं तो पवार 2024 के लिए पावरगेम में लगे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव: आखिर क्या हैं बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर बीजेपी की चुप्पी के मायने?इसे भी पढ़ें- UP विधानसभा चुनाव: आखिर क्या हैं बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन पर बीजेपी की चुप्पी के मायने?

मिशन 2022 पर निकल चुके हैं अखिलेश

मिशन 2022 पर निकल चुके हैं अखिलेश

गठबंधन और तालमेल के साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर से चुनाव के इरादे से प्रदेश में यात्राएं शुरू कर दी हैं। 21 जुलाई को वे लखनऊ से सटे उन्नाव जिले में पूरी दिन घूमे। वे पिछले साल दिसंबर से ही मिशन चुनाव में निकल चुके थे और इस साल अप्रैल तक कोविड की दूसरी लहर से पहले करीब 40 जिलों में संपर्क अभियान में चा चुके थे। पार्टी के लोगों का कहना है कि इसबार वो अपनी बाकी यात्रा पूरी करेंगे और कुछ जिलों में दोबारा भी जा सकते हैं। इनमें अपने लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा वाराणसी, गोरखपुर और बुंदेलखंड के भी कुछ जिले शामिल हैं। पिछले हफ्ते ही पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा था कि 'यूपी में 350 सीटें पाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें दिन-रात मेहनत करनी होगी।'

Comments
English summary
SP-NCP and RLD will have an alliance in Uttar Pradesh assembly elections Akhilesh Yadav's talk with Jayant Chaudhary and Sharad Pawar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X