उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्तानपुर: पीएम मोदी पर आजम खान ने कसे तंज, पढ़िए क्या-क्या कहा?

सुल्तानपुर में एक जनसभा में बोलते हुए सपा नेता आजम खान ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए करारे तंज कसे और साथ ही पीएम मोदी की पारिवारिक जिंदगी से लेकर नोटबंदी के फैसले पर घेरते नजर आए।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

सुल्तानपुर। कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आज़म खान ने एक जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। बुधवार को इसौली विधानसभा के इस्लामगंज में हुई इस जनसभा में अाजम खान ने पीएम मोदी को ढोंगी बताया और साथ ही ये भी कहा कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी को पत्नी का दर्जा नहीं दे सकता उसे अपनी जुबान से बेटी का नाम लेने का हक़ नहीं है। ये भी पढ़ें: सपा-कांग्रेस गठबंधन में अब शिवपाल ने फंसाया नया पेंच

आज़म खान ने पीएम मोदी को बताया निराला

आज़म खान ने पीएम मोदी को बताया निराला

जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बादशाह का ये कहना है कि हमने देश के लिए घर छोड़ दिया ये बात सही नहीं है। बल्कि घर भी हो और देश, समाज भी। इसके बाद तार्किक पहलू पर आकर खान ने कहा कि क्या तुम्हारे नबी ने शादी नहीं की? क्या रामचंद्र जी ने सीता जी से शादी नहीं की? पंडित जवाहर लाल नेहरु, इन्दिरा गांधी और विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शादी नहीं की? तो ये कहां के निराले पैदा हुए हैं के 7 फेरे लेने के बाद भी अपनी पत्नी को जीने का अधिकार नहीं दे रहे हैं।'

बादशाह झूठ नहीं बोलता और झूठा बादशाह नहीं होता

बादशाह झूठ नहीं बोलता और झूठा बादशाह नहीं होता

उन्होंने कहा की बादशाह ने 3 बड़े वादे किए थे। परिवार को नहीं, हर व्यक्ति को 15-15 लाख रुपए देगें जो आजतक नहीं दिए। दूसरा वादा हर साल 2 करोड़ नवजवानों को नौकरी दी जाएगी ढाई साल में 5 करोड़ नवजवानों का हक़ बनता है लेकिन अब तक 1 लाख के करीब को ही नौकरी मिली है। बादशाह ने ये भी कहा था कि पूरे देश को 24 घंटे बिजली दी जाएगी ये वादा भी पूरा नहीं हुआ। मंत्री ने कहा मोदी जी बादशाह झूठ नहीं बोलता और झूठा बादशाह नहीं होता।

पीएम मोदी के श्मशान वाले बयान पर ली चुटकी

पीएम मोदी के श्मशान वाले बयान पर ली चुटकी

वहीं, आज़म खान ने कब्रिस्तान और श्मशान वाले प्रधानमंत्री के बयान पर भी चुटकी ली। उन्होंंने कहा कि रॉकेट और मिज़ाइल के विकास की बात करने वाले कब्रिस्तान और श्मशान की बात करने लगे। तंज कसते हुए कहा कि वाह बादशाह वाह छोटा मुंह बड़ी बात सुनी थी बड़ा मुंह छोटी बात पहली बार सुनी है। आजम ने लोगों से कहा आपको त्योहारों और श्मशान के नाम पर बांट रहे हैं लेकिन ये तुम्हारी ज़िम्मेदारी है कि ऐसा मज़बूत पुल बनाओ के इधर से हिंदू चढ़े उधर से मुसलमान और ऊपर जाकर दोनों एक दूसरे के गले लग जाओ।

नोटबंदी ने उजाड़ा कई घरों को

नोटबंदी ने उजाड़ा कई घरों को

पीएम मोदी के नोटबंदी वाले फैसले पर प्रहार करते हुए आजम खान ने कहा कि बहुत छोटी सी शोहरत के लिए ये क़दम उठाया गया था।ये बताए नोटबंदी से कौन सा नुकसान नहीं हुआ? 200 से ज़्यादा लोग लाइन में लगकर मर गए, बेटी के हाथ पीले नहीं हुए मां लाइन में लगी रही। पैसे नहीं मिले घर वापस आई, मां ने ज़हर खाकर जान दे दी। मां की लाश देखकर बेटी ने फंदा लगा लिया और दुल्हन बनने के बजाए घर से जनाजा निकला। बादशाह इनकी मौत का जिम्मेदार कौन है? याद रखना ज़मीन वाले इसका इंसाफ लेना चाहे तो लें वरना फिर आसमान वाला इंसाफ करता है।' ये भी पढे़ं: तीन चरण के बाद कौन कितने पानी में, पूर्ण बहुमत के दावे की हकीकत

Comments
English summary
sp leader azam khan comments on pm modi in rally at sultanpur uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X