उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सपा महिला प्रत्याशी के आरोप, 'जीत के बावजूद मुझे हारा घोषित किया'

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। निकाय चुनाव के परिणामों पर पीएम के संसदीय क्षेत्र के वार्ड नम्बर 27 बिरदोपुर की सपा के पार्षद पद की उम्मीदवार ने नतीजों पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि मतगणना स्थल पर लगे हुए माइक, पेपर और तमाम संसाधनों ने बार-बार बढ़त और जीत की सूचना दी गयी जबकि शाम को हमें हारा हुआ प्रत्याशी बताया गया। ये संदिग्ध परिस्थिति है जिसके लिए हमने चुनाव आयोग, राज्यपाल और वाराणसी के जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में जांच कराई जाए। यह जल्द से जल्द ये नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी।

SP candidate alleged that she is declared defeated despite winning

धांधली का लगाया आरोप
दरसअल वाराणसी निकाय चुनाव में बिरदोपुर के वार्ड नम्बर 27 से समाजवादी पार्टी ने श्वेता पांडेय को पार्षद प्रत्याशी बनाया था जबकि ये सीट बीजेपी के पाले में बीते कई सालों से लगातार रही है। इस बार के नए परिसीमन में इस सीट को महिला सीट घोषित किया गया था जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार उम्मीदवार बदला जा सकता है। वहीं पूर्व के चुनावों में प्रत्याशी रहे शरद पाण्डेय बीते 2012 में महज 17 वोटों से चुनाव हार गए थे। भाजपा प्रत्याशी विनोद भारद्वाज विजयी हुए थे लेकिन महिला सीट होने पर यहां शरद ने अपनी पत्नी श्वेता पाण्डेय को सपा के सिम्बल पर चुनाव लड़ाया जबकि विनोद ने अपनी पत्नी शीला भारद्वाज को पार्टी ने भरोसा जताते हुए बीजेपी ने पार्षद उम्मीदवार बनाया। पिछले चुनाव के परिणाम को देख श्वेता ने सीधे सीधे चुनाव में EVM मशीन के माध्यम से धांधली का आरोप लगाया है।

SP candidate alleged that she is declared defeated despite winning

कर्मचारियों पर भी लगाए आरोप
सपा की पार्षद उम्मीदवार श्वेता पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे 1 दिसम्बर को इस बात की जानकारी दी गयी कि चुनाव जीत चुकी हूं और फिर अचानक से खबर आई कि सत्ता के दबाव में शीला भारद्वाज विजयी हुई है। इसमें चुनाव के लिए लगाए गए कर्मचारियों ने मिल कर धांधली की है। कई बूथों के मतदाताओं की सूची हमें नहीं उपलब्ध कराए गए। जब मैंने प्रत्याशी होते हुए मतगणना स्थल के अंदर जाकर जीत को हार में बदले जाने की जानकारी लेनी चाही तब पुलिस और ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने अंदर नहीं जाने दिया। मुझे चुनाव में लगे सरकारी कर्मचारियों ने जबरन चुनाव हरवाया है। इसके लिए श्वेता पाण्डेय ने चुनाव आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है, साथ ही जिलाधिकारी से मिलकर जांच कराने की बात कह राज्यपाल को भी पूरी प्रकरण की जानकारी दी है।

Read Also: महिला को अकेला पाकर आबरू ही नहीं और भी काफी कुछ लूट ले गया शादी में आया बाराती

Comments
English summary
SP candidate alleged that she is declared defeated despite winning in Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X