उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU साउथ कैंपस हॉस्टल में हुआ पथराव, छह छात्र गिरफ्तार

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। बीएचयू के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में सोमवार की देर रात छींटाकशी के बाद एक बार फिर छात्रों में विवाद हो गया। विंध्याचल छात्रावास में रहने वाले बीकॉम के छात्रो ने शिवालिक छात्रावास में पहुंचकर खड़ी बाइकों को तोड़ने-फोड़ने के साथ पथराव किया। इसके जवाब में शिवालिक छात्रावास के छात्रो ने भी ऊपर से पथराव शुरू कर दिया । इसमें कुछ छात्रों को चोटें आईं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी देर रात फोर्स के साथ राजीव गांधी दक्षिणी परिसर पहुंचे। पुलिस ने दोनों ओर से तीन-तीन छात्रों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। सुरक्षा के लिए मौके पर एक एसआई और छह कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है।

Six students arrested for stone pelting in hostel in BHU

छात्राओं पर छींटाकशी को लेकर हो रहा विवाद
वीवोक की छात्राओं को छींटाकशी को लेकर रविवार की रात वीवोक और बीकाम के छात्रों में मारपीट हुई था। इसमें पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आठ नामजद समेत 12 का चालान कर दिया। सोमवार की रात भोजन करके हॉस्टल में जाते समय फिर छींटाकशी की गई। इसके बाद देर रात 12 बजे विंध्याचल हॉस्टल से निकले बीकॉम के छात्र शिवालिक हास्टल पर पहुंचे और गाली देने लगे। शिवालिक हॉस्टल से वीवोक के छात्र भी जवाब देने लेगे। बीकाम के छात्र शिवालिक हास्टल में खड़ी बाइक आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें वार्डेन आशीष लतारे की भी बाइक शामिल थी। बाइक क्षतिग्रस्त करने के बाद बीकॉम के छात्र पथराव करने लगे।

Six students arrested for stone pelting in hostel in BHU

रात में फोर्स लेकर पहुंचे एसपी
छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों को फोन किया, किसी का फोन नहीं लगा तो कोई फोन नहीं उठाया। परेशान छात्रों ने एसपी आशीष तिवारी को फोन कर सूचना दी। मामले की गंभीरता को एसपी आशीष तिवारी देहात कोतवाली और क्यूआरटी की फोर्स लेकर छात्रावास में पहुंचे। एसपी ने छात्रों से बात की। इसके बाद वीवोक और बीकाम के छात्रों के कमरों की तलाशी ली गई। पुलिस मामले में दोषी वीवोक और बीकाम के तीन-तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।

Six students arrested for stone pelting in hostel in BHU

इन छह छात्रों का किया गया चालान
लगातार दो दिनों से मारपीट की घटना होने पर पुलिस ने दोनों गुटो के तीन-तीन छात्रों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इसमें वी वोक से विकास यादव निवासी चुनार, आशीष कुमार सिंह निवासी सासाराम, इंद्रजीत पाल निवासी अदलहाट व बीकॉम से आयुष्मान झा निवासी वैशाली बिहार, नितिश तिवारी महमुरगंज वाराणसी व कृष्णा राय निवासी गाजीपुर है। पहले दिन मारपीट के बाद पुलिस ने आठ नामजद और चार अज्ञात का चालान किया था।

15 छात्रों को हॉस्टल से बाहर करने के लिए किया गया चिन्हित
दो दिनो से लगातार दक्षिणी परिसर के वीवोक और बीकॉम के छात्रों के बीच मारपीट की घटना को देखते हुए प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. साकेत कुशवाहा ने मंगलवार को परिसर के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में छात्रो को डिबार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में दोनों कोर्स से 15 छात्रों को चिन्हित किया गया है। जिनको हॉस्टल से बाहर कर दिया जाएगा। हॉस्टल से बाहर होने के बाद ये अन्यत्र रहकर पढ़ाई करेंगे। इसके बाद मामला फैक्ट फाइंडिंग कमेटी को सौंप दिया जाएगा। कमेटी मामले की जांच करेगी। जांच में कमेटी को लगेगा कि छात्र निर्दोष हैं तो उन्हें हॉस्टल में वापस कर लिया जाएगा। दोषी पाए जाने पर रिर्पोट बीएचयू प्रशासन को भेजा जाएगा। वहां पर रिर्पोट के आधार पर कुलपति निर्णय लेंगे।

देहात कोतवाली के शिफ्ट होने पर सुरक्षा व्यवस्था होगी बेहतर
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि परिसर में देहात कोतवाली का भवन बनकर तैयार है। दक्षिणी परिसर की ओर से पानी की व्यवस्था न होने के कारण कोतवाली का स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है। एसपी ने बताया कि प्रोफेसर इंचार्ज से बात की गई है। जल्द ही देहात कोतवाली को वहां पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। देहात कोतवाली के स्थानांतरण होने के बाद परिसर में सुरक्षा का माहौल बन जाएगा।

Comments
English summary
Six students arrested for stone pelting in hostel in BHU
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X