उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद में 600 'लापता' पुलिसकर्मी हर महीने सरकार से पा रहे वेतन

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी का इलाहाबाद शहर बीते कुछ महीनों से क्राइम को लेकर पूरे सूबे में सबसे ऊपर पहुंच गया है और पुलिसिंग पर सवाल उठने के साथ नेतृत्व को लेकर खूब हो हल्ला मचा हुआ है। लेकिन, जरा सोचिये कि अगर हर थाने से लगभग 15 सिपाही गायब हो और पूरे जिले में 600 सिपाहियों का कुछ पता न हो तो कानून व्यवस्था का क्या होगा? दरअसल इस सवाल के पीछे इलाहाबाद पुलिस की वह जांच रिपोर्ट है जिसके आने के बाद महकमे में भूचाल आया हुआ है।

Six hundred policemen getting salary without duty in Allahabad

यहां इलाहाबाद में 600 सिपाहियों का कोई पता नहीं है। यानी वह किस थाने में तैनात हैं, वह क्या कर रहे हैं, उनकी ड्यूटी कहां हैं, किसी को कुछ नहीं पता है और यह खुद पुलिस डिपार्टमेंट की जांच रिपोर्ट में सामने आया है। यानी बिना सिपाही की बीट पर मुस्तैदी है, शाम को गश्त हो रही है, रात में पेट्रोलिंग भी सिपाही कर रहे हैं लेकिन, हकीकत में डिपार्टमेंट को ही नहीं पता कि उनके सिपाही आखिर किस जगह और क्यों ड्यूटी कर रहे हैं। मजेदार बात यह है कि सिपाहियों का कोई पता नहीं है, लेकिन उन्हे तनख्वाह देने में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। यानी हर महीने उनकी तनख्वाह रिलीज की जा रही है।

सॉफ्टवेयर ने खोली पोल
इलाहाबाद के नये एसएसपी नितिन तिवारी ने इस समय जिले का पूरा सिस्टम ऑनलाइन करा दिया है और अब नये सॉफ्टवेयर में पुलिसकर्मी का पूरा रिकार्ड और तैनाती का डाटा फीड हो रहा है। सॉफ्टवेयर पर नाम चढ़ाने के दौरान 600 ऐसे सिपाही मिले जिनकी पोस्टिंग का जिक्र ही नहीं है, लेकिन उनकी तनख्वाह हर महीने रिलीज हो रही है। सॉफ्टवेयर ने इस अजीबोगरीब धांधली की पोल खोली तो हड़कंप मच गया। अब अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि आखिर कई सालों से ऐसा लगातार कैसे हो सकता है ?

ट्रेजरी में 600 पुलिसकर्मी ज्यादा
एसएसपी नितिन तिवारी के अनुसार, इलाहाबाद में तैनात कुल सिपाहियों की जितनी संख्या पोस्टिंग के अनुसार है, उससे 600 ज्यादा लोगों का तनख्वाह ट्रेजरी हर महीने जारी हो रही है। ट्रेजरी और जिले में तैनात पुलिसकर्मियों की लिस्ट के मिलान के बाद अब ऐसे पुलिसकर्मियों की तनख्वाह रोक दी गई है और इनके विरुद्ध जांच की जा रही है। फिलहाल ये अता-पता-लापता पुलिसकर्मी अगर थानों में लौट आते हैं तो इलाहाबाद के हर थाने पर करीब 15 पुलिसकर्मियों बढ़ जायेंगे।

<strong>ये भी पढ़ें: सीएम योगी के हाथों सम्मानित हो चुके पूर्व प्रधान की भरे बाजार में हत्या</strong>ये भी पढ़ें: सीएम योगी के हाथों सम्मानित हो चुके पूर्व प्रधान की भरे बाजार में हत्या

Comments
English summary
Six hundred policemen getting salary without duty in Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X