उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU: पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई, SO, CO समेत हटाए गए ASM

Google Oneindia News

वाराणसी। शनिवार की रात बीएचयू में लड़कियों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद रविवार सुबह से ही इस घटना का विरोध जारी है। जानिए पल-पल के अपडेट -

Situation after violence in BHU live updates
  • BHU विरोध की आग में जल रहा है तो ऐसे में खबर ये आ रही है कि BHU के VC को दिल्ली तलब किया गया है। BHU के VC जीसी त्रिपाठी छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं।
  • BHU में छात्रावास के भीतर जिस तरह से पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, उसके बाद योगी सरकार की जमकर आलोचना हुई थी, इस घटना के बाद आखिरकार पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। लंका पुलिस स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर, भेलापुर के सर्किल ऑफिसर और अडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया है। बीएचयू के छात्रावास में शनिवार की रात पुलिस ने छात्राओं पर लाठीचार्ज किया था, साथ ही छात्राओं पर रबर की गोली और टियर गैस का इस्तेमाल किया गया गया था।
  • छात्राओं पर पुलिस की इस बर्बरता के बाद ना सिर्फ पुलिस बल्कि योगी सरकार लोगों के निशाने पर आ गई थी, तमाम विपक्षी दलों ने इस घटना के बाद योगी सरकार और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था। तकरीबन 40 एक्टिविस्ट्स ने राष्ट्रपति, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था, पत्र में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी, साथ ही इस पूरे मामले की न्यायिक जांच व छात्राओं की मांग को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने की अपील की गई है।
  • गिलट बाजार पर धरना दे रहे कांग्रेस सांसद और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया और पूर्व विधायक अजय राय सहित कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनको पुलिस लाइन ले जाया गया। शनिवार की रात बीएचयू में पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में तथा छात्रों के समर्थन में बी.एच.यू. जा रहे राजबब्बर, पी.एल.पुनिया और अजय राय को पुलिस ने शिवपुर के गिलट बाजार चौकी के पास रोक दिया । इसके बाद पुलिस से धक्का मुक्की हुई, फिर कांग्रेसी नेता मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। करीब 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद राजबब्बर ने गिरफ्तारी दी जिनको अन्य नेताओं समेत बस में बैठकर पुलिस लाइन भेज दिया। धरने पर बैठे नेताओं ने "रघुपति राघव राजाराम सबको सन्मति दे भगवान" के भजन गाते हुए बीच-बीच मे जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाते जा रहे थे।
Situation after violence in BHU live updates
  • पुलिस के रोके जाने से नाराज राज बब्बर गाड़ी से उतर कर गिलट बाजार के पास धरने पर बैठे। राज बब्बर के साथ पीएल पुनिया और पूर्व विधायक अजय राय भी मौजूद।
Situation after violence in BHU live updates
  • वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के गिलट बाजार में पुलिस ने राज बब्बर को रोका
  • हंगामें के डर से लंका की दुकानें बंद
  • छात्राओं की पिटाई पर सिंह द्वार से निकाला प्रतिवाद मार्च
Situation after violence in BHU live updates
  • बीएचयू के बिड़ला हॉस्टल में धरने पर बैठे छात्रों को गिरफ्तार किया गया। 17 छात्रों की गिरफ्तारी।
Situation after violence in BHU live updates
  • बीएचयू में छात्राओं पर हुई पुलिस की खौफनाक लाठीचार्ज की कार्रवाई पर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर छात्र-छात्राओं को समर्थन देने कैंपस पहुंच रहे हैं।
Situation after violence in BHU live updates
  • जिलाधिकारी योगेश्वर राम ने छेड़खानी से शुरू हुए विवाद को देखते हुए जिले के सभी कॉलेजों को सोमवार तक बंद रखने का आदेश दिया।
Situation after violence in BHU live updates
  • बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांदी ने ट्वीट कर कहा कि बीएचयू में जो कुछ हुआ वह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का बीजेपी वर्जन है।
Situation after violence in BHU live updates
  • कमिश्नर पहुंचे बीएचयू, सीएम ने मांगी है रिपोर्ट
Situation after violence in BHU live updates
  • वीसी आवास में चली रही डीएम और एसएसपी की बैठक
  • योगी सरकार में मंत्री अनुपमा जायसवाल ने की बीएचयू में छात्राओं पर लाठीचार्ज की निंदा। कहा- लोकतंत्र में सबको आंदोलन का अधिकार।

<strong>Read Also: BHU: छात्राओं पर पुलिसिया हमले पर CM योगी सख्त, नपेंगे अफसर!</strong>Read Also: BHU: छात्राओं पर पुलिसिया हमले पर CM योगी सख्त, नपेंगे अफसर!

Situation after violence in BHU live updates

नही मिल रही कैम्पस में लड़कियों को सुरक्षा
दरसअल आज कैम्पस में शांति मार्च निकलने वाली छात्राओं ने कहा कि हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे हैं तो हमें रोका गया। हम पर लाठियां बरसाई गयी हैं। आखिर में हम अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सड़कों पर आए हैं तो ये कौन सा गुनाह है। कल रात लड़कियों को हॉस्टल में घुसकर मारने के लिए फोर्स आ सकती है तो क्या हमारी सुरक्षा के लिए फ़ोर्स नहीं बुलाई जा सकती थी। जिस लड़की के साथ छेड़खानी हुई, वो चीख रही थी, उसे वहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों ने नहीं बचाया और जब हम अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे है तो हमें पुलिस बुलाकर पिटवाया जा रहा है।

Situation after violence in BHU live updates

इस मामले के बाद एसपी सिटी दिनेश सिंह ने कहा कि अब हालात पर पूरी तरीके से काबू पा लिया गया है। कई थानों की फोर्स अभी लगाई गई है, हॉस्टल खाली कराया जा रहा है, वहीं कल जिन लोगो ने उपद्रव मचाया था उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। दोषियों पर करवाई की जाएगी। बीएचयू के पीआरओ ने हॉस्टल खाली कराने के आदेश ना होने की बात कही है। 2 अक्टूबर तक की छुट्टी हुई है, वे इससे भी मना कर रहे हैं।

<strong>Read Also: 2 अक्टूबर तक BHU बंद, छात्र-छात्राओं को हॉस्टल खाली करने का फरमान </strong>Read Also: 2 अक्टूबर तक BHU बंद, छात्र-छात्राओं को हॉस्टल खाली करने का फरमान

English summary
Situation after violence in BHU live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X