राम मंदिर की जमीन अयोध्या में 70 से बढ़कर 170 एकड़ होगी, ट्रस्ट ने 7,285 वर्ग फीट भूमि खरीदी
अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या में 7,285 वर्ग फीट जमीन खरीदी गई है। यह जमीन राम मंदिर की प्रस्तावित जमीन से ही सटी हुई है। ट्रस्ट ने यह जमीन दीप नारायण नाम के स्थानीय निवासी से खरीदी है। बताया जा रहा है कि, उन्हें इस जमीन के लिए 1,373 वर्ग फीट की दर से 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इससे अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के पास मंदिर परिसर का इलाका 100 एकड़ भूमि से भी ज्यादा हो जाएगा।

कुल भूमि 170 एकड़ करना चाहता है ट्रस्ट
ट्रस्ट से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि, राम मंदिर ट्रस्ट भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर परिसर का इलाका बढ़ा रहा है। ट्रस्ट के पास करीब 70 एकड़ ज़मीन पहले से है और अब इसे 170 एकड़ तक बढ़ाया जा सकता है। यही वजह है कि श्री राम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 7,285 वर्ग फीट जमीन खरीद ली है।

फैसले से ट्रस्ट को मिली थी 70 एकड़ जमीन
गौरतलब है कि, वर्ष 2019 के सितंबर महीने में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के निर्माण के लिए 70 एकड़ जमीन देने के आदेश दिए थे। बाद में ट्रस्ट बना और जमीन उसी की हो गई। बहरहाल, ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि महत्वाकांक्षी योजना के लिए मंदिर की प्रस्तावित जमीन के पास और जमीन खरीदी जा रही है। ऐसा इसलिए कि उस जमीन पर कई अहम परियोजना शुरू होंगी।

5 एकड़ भूमि पर बनेगा मुख्य मंदिर
अयोध्या में मुख्य राम मंदिर का निर्माण 5 एकड़ भूमि पर होगा। इसके अलावा लगभग 100 एकड़ जमीन में म्यूजियम, लाइब्रेरी, योग-शाला, फोटो गैलरी आदि बन सकते हैं। मुख्यमंत्री द्वारा तो अयोध्या में राम के नाम पर एक हवाई अड्डा बनाने का भी ऐलान किया गया है।