उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फोटो के शौकीन लोगों के लिए कुंभ मेले में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, दिखेगा पूरी टेंट सिटी का नजारा

Google Oneindia News

इलाहाबाद। सेल्फी के शौकीन युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इस बार कुंभ मेले में उनके लिए विशेष तौर पर सेल्फी पॉइंट बनाया जा रहा है। इस सेल्फी पॉइंट की खासियत यह होगी कि यह पूरी टेंट सिटी यानी तंबू के शहर को बैकग्राउंड में दिखा सकेगा। इस जगह से पूरे मेला क्षेत्र का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ेगा। दरअसल कुंभ क्षेत्र के बीचोंबीच से जाने वाले शास्त्री पुल पर पर्यटकों के लिए विशेष तौर पर सजाया और संवारा जा रहा है। इस पुल पर ही सेल्फी पॉइंट बनाया जाएगा। जहां लोग कुंभ मेला की याद संजोने के लिए सेल्फी खींच सकेंगे।

shastri bridge will be converted into selfie point in kumbh mela

भुनाना चाहता है मौका
दरअसल युवा पीढ़ी में इस समय सेल्फी का बहुत अधिक क्रेज हो चला है। वह अपनी अच्छी तस्वीरों के लिए किसी भी हद तक जाने को उत्सुक रहते हैं। ऐसे में कुंभ मेला के दौरान पर्यटन विभाग युवाओं की इस दीवानगी को पूरी तरह भुनाना चाहता है । इसके लिए कुंभ मेला में सेल्फी पॉइंट बनाए जा रहे हैं। जहां से लोग अपने मोबाइल व कैमरों में संगम की सुनहरी यादें संजों सकेंगे। खास बात यह है कि शास्त्री ब्रिज से संगम का खूबसूरत नजारा दिखाई पड़ता है। साथ ही जब तंबू से संगम की रेती सजी होगी तो यह दृश्य अद्वितीय हो जाता है। ऐसे में जो भी संगम नगरी आएगा वह अपनी सेल्फी के लिए यहां जरूर आना आना चाहेगा।

shastri bridge will be converted into selfie point in kumbh mela

पुल लगेगा स्टूडियो
कुंभ मेला में शास्त्री ब्रिज को सेल्फी पॉइंट बनाने की जानकारी देते हुए मंडलायुक्त डॉ आशीष गोयल ने बताया कि शास्त्री ब्रिज कुंभ के आकर्षण का एक और केंद्र होगा। पुल को फूलों के गमलों से सजाकर पुताई और रंगाई के साथ उसे सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। संगम में वैसे तो जगह-जगह पर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे। लेकिन, शास्त्री ब्रिज से पूरा कुंभ क्षेत्र नजर आने के कारण व यहां से अद्भुत नजारा होने के कारण इस पुल पर विशेष तौर से सेल्फी पॉइंट बनाया जायेगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि शास्त्री ब्रिज के अलावा पूरे संगम पर क्षेत्र में जगह-जगह पर सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे। संगम नोज से लेकर किला घाट, बड़े हनुमान जी मंदिर व प्रत्येक पीपा पुल रोड से गुजरने वाले रास्ते पर सेल्फी पॉइंट बने होंगे।

<strong>शराब के ग्लास के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो वायरल, बोले- प्लीज हटा लीजिए </strong>शराब के ग्लास के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो वायरल, बोले- प्लीज हटा लीजिए

Comments
English summary
shastri bridge will be converted into selfie point in kumbh mela
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X