उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्तान बॉर्डर पर कुकर के अंदर दो परतों के बीच पिस्टल छिपाकर ले जा रहा 70 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार

Google Oneindia News

शामली। खुफिया विभाग ने गश्त के दौरान पाकिस्तान से लगने वाले पंजाब प्रांत के अटारी बार्डर पर एक पिस्टल व दो मैगजीन के साथ एक बुजुर्ग को पकड़ा है। यूपी के शामली के रहने वाले बुजुर्ग द्वारा पिस्टल व मैगजीन को कुकर की दो परतों के बीच छिपाकर रखा गया था। पाकिस्तान से लौटते हुए बी.एस.पी.ने हथियार तस्कर मुल्तानी को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। कैराना निवासी इस वृद्ध के हथियार तस्करी में पकड़े जाने से पुलिस व खुफिया विभाग सक्रिय हो गया है।

shamli security forces caught a old man during smuggling of pistol

जनपद शामली के थाना कैराना क्षेत्र के गांव पंजीठ का 70 वर्षीय मुल्तानी गांव में बाल काटने का कार्य करता है। मुल्तानी की 5 शादीशुदा लड़कियां हैं व 4 लड़के हैं और सभी गांव में बाल काटने का काम करते हैं। मुल्तानी की लड़की ने बताया कि उसकी मौसी पाकिस्तान में रहती थीं। उनकी मौत की खबर पाकर मुल्तान पाकिस्तान गए थे। परिजनों के मुताबिक इससे एक साल पूर्व भी मुल्तानी को शामली निवासी काला ने अपने खर्चे पर पाकिस्तान भेजा था और इस बार उन्हें गहरी साजिश के तहत इस मामले में फंसाया गया है।

shamli security forces caught a old man during smuggling of pistol

बता दें कि 7 मार्च 2014 को भी कैराना और काँधला के 6 लोग 11 पिस्टल और 22 मैगजीन के साथ अटारी बार्डर पर पकड़े गए थे। जिनमे एक महिला भी शामिल थी इन लोगों को भी शामली निवासी काला ने ही सवारी के रूप में भेजा था। लेकिन 2014 से आज तक पुलिस व खुफिया तंत्र काला को तलाश नही कर पाई है।

मुल्तानी की पुत्रवधु फरजाना ने बताया कि शामली से काला नामक युवक ने उन्हें सवारी के रूप में पाकिस्तान भेजा था। उनके पास से कुकर के अन्दर से पिस्टल पकड़ी गई है। पाकिस्तान में हमारे रिश्तेदार रहते हैं। वे पाकिस्तान में रिश्तेदारों से मिलने गए थे और साल में एक दो बार पाकिस्तान जाते रहते हैं। वे बेगुनाह हैं।

ए.एस.पी.शामली शलोक कुमार ने बताया कि कैराना थाने के गांव पंजीठ के रहने वाले 75 वर्षीय मुल्तान को अटारी बार्डर पर अवैध असले के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी हमारे पास आई है। इस सम्बन्ध में खुफिया तंत्र व पुलिस को इसके व इसके मिलने जुलने वालों व रिश्तेदारो की जानकारी कि जा रही है।

<strong>ये भी पढे़ं- DRI ने मुगलसराय स्टेशन से जब्त किया 3 करोड़ कीमत का 10 किलो सोना, दो तस्कर भी दबोचे</strong>ये भी पढे़ं- DRI ने मुगलसराय स्टेशन से जब्त किया 3 करोड़ कीमत का 10 किलो सोना, दो तस्कर भी दबोचे

Comments
English summary
shamli security forces caught a old man during smuggling of pistol
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X