उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी पुलिस का खौफनाक चेहरा, बेगुनाह को पीटा फिर प्राइवेट पार्ट में लगाया पेट्रोल का इंजेक्शन

Google Oneindia News

शामली। जहां एक ओर योगी सरकार सूबे में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगी है। वहीं कुछ पुलिस अधिकारी अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए निर्दोष लोगों पर जुर्म ढाने में कतई बाज नही आ रहे हैं। ताजा मामला जनपद के थानाभवन पुलिस का है जहां सहारनपुर निवासी एक युवक ने थानाध्यक्ष पर चार दिन तक हिरासत में रखकर बुरी तरह मारपीट करने व गुप्तांग में पेट्रोल का इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। उसने इस बाबत एसपी से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है और उसने कोई भी अपराधिक कार्य नहीं किया है।

shamli police beaten a innocent man inject the petrol in his private part

दरअसल मामला जनपद शामली के भवन थाने का है जहां सहारनपुर की राजपूत कॉलोनी निवासी फिरोज खान ने एसपी देवरंजन वर्मा को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह देहरादून के महूवाला में रहकर काम करता है। 7 मई की रात लगभग 8 बजे थानाभवन पुलिस जलालाबाद स्थित उसके मकान पर पहुंची और उसके बारे में पूछताछ की। बाद में पड़ोसियों द्वारा फोन कर उसे पुलिस के आने के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद 12 मई को वह जलालाबाद पहुंचा। उसके बाद वह 13 मई को अपनी पत्नी को लेकर जलालाबाद चौकी पहुंचा। साथ ही पुलिस से घर जाने का कारण पूछा जिस पर वहां मौजूद दरोगा ने उसे गाडी में बैठाकर थानाभवन थाने भिजवा दिया।

पीड़ित फिरोज खान का आरोप है कि थानाभवन थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसे चार दिन तक थाने में बैठाए रखा और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इतना ही नहीं उसके गुप्तांग में पेट्रोल का इंजेक्शन लगाते हुए करंट भी लगाया। उसने पुलिस से काफी मिन्नतें की लेकिन थानाध्यक्ष का दिल नहीं पसीजा। बाद में पत्नी व अन्य लोगों द्वारा पूर्व चेयरमैन से मदद की गुहार लगाई गई। पूर्व चेयरमैन के कहने पर पुलिस ने फिरोज को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।

पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पूर्व कस्बा जलालाबाद से एक कार चोरी हो गई थी और पुलिस ने कार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के सामने उसका झूठा नाम लेकर उसे भी फंसा दिया और पुलिस अब उसका उत्पीड़न कर रही है। फिरोज खान का कहना है कि वह देहरादून में मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है और उसने कोई भी आपराधिक कार्य नहीं किया। पीड़ित ने एसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है।

<strong>ये भी पढ़ें- VIDEO: बीच-बचाव करने आई यूपी पुलिस को हिस्ट्रीशीटर ने बांधकर पीटा, देखकर भाग गया होमगार्ड</strong>ये भी पढ़ें- VIDEO: बीच-बचाव करने आई यूपी पुलिस को हिस्ट्रीशीटर ने बांधकर पीटा, देखकर भाग गया होमगार्ड

Comments
English summary
shamli police beaten a innocent man inject the petrol in his private part
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X