उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शक ना हो इसलिए बच्चे गोद में लेकर भीख मांगती थीं महिलाएं, 10 साल बाद खुला चौंकाने वाला 'राज'

Google Oneindia News

शामली। शामली पुलिस ने छैमार चोर गैंग की 4 खानाबदोश महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं गाँव-गाँव जाकर भीख मांगती थीं और भीख मांगने के बहाने घर की रेकी कर लेती थी। जिसके बाद उनके पुरुष चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़ी गई महिलाए शातिर किस्म की है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए के जेवर बरामद किए हैं।

shamli police arrested 3 ladies who runs Gang of thieves

दरअसल, आपको बता दे कि मामला जनपद शामली की कैराना कोतवाली का है। जहां पर पुलिस ने छैमार जाति के चोर गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल, एक चैन (पीली धातु) समेत कई धातु बरामद की हैं। पकड़ी गई सभी महिलाएं शातिर किस्म की है और ये सब महिलाएं पहले घरों में मांगने के बहाने से कई दिनों तक घरों और गलियों की रेकी करती थीं। उसके बाद उनके गैंग में शामिल पुरुष रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दो दिन पहले इस गैंग के चार पुरुष सदस्यों को शामली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। जो कि लूट की योजना बना रहे थे।

पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ के दौरान बताया था चोरी का जो माल होता है उसे उनकी महिलाएं दूसरे शहरों में बेचने जाती हैं। जिसके बाद से पुलिस ने इस गैंग की महिला सदस्यों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की थी। टीम को आज कामयाबी मिली है। चोर गैंग की पकड़ी गई महिला सदस्य आज चोरी के माल को बेचने के लिए हरियाणा के सोनीपत जा रही थीं। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली और पुलिस ने घेराबंदी करते हुए शातिर महिलाओं को यमुना पुल से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई महिलाएं खानाबदोश किस्म की हैं और यह जगह बदलती रहती हैं। यह गैंग पिछले 10 सालों से देश भर में जगह जगह रहकर सक्रिय रहा हैऔर सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है।

सीओ कैराना राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 17 तारीख को शामली में एक गैंग पकड़ा गया था। जिससे पूछताछ के दौरान भारी मात्रा में माल बरामद हुआ था। पूछताछ में ही उन्होंने बताया कि कुछ माल महिलाओं के पास है। मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ महिलाए चोरी का माल लेकर उसे बेचने कि फिराक में हैं। हमने एक टीम गठित कर चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। ये खानाबदोश हैं और फिलहाल कैराना में रह रही थीं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।​

<strong>ये भी पढ़ें- सड़क पर पलट गया ट्रक, मदद को पहुंचे लोग अंदर रखा सामना देख रह गए दंग</strong>ये भी पढ़ें- सड़क पर पलट गया ट्रक, मदद को पहुंचे लोग अंदर रखा सामना देख रह गए दंग

Comments
English summary
shamli police arrested 3 ladies who runs Gang of thieves
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X