उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दर-दर भटक रहा है 8 साल का बच्चा, जिंदगी-मौत से जूझ रहे पिता के लिए चाहिए 'खून'

Google Oneindia News

Recommended Video

Uttar Pradesh: 8 years boy seeking for blood to save his father's life in Shajahanpur वनइंडिया हिंदी

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में काफी मार्मिक घटना प्रकाश में आई है। यहां के सरकारी अस्पताल में एक 8 साल का बच्चा अपने पिता की जिन्दगी बचाने के लिए ब्लड की तलाश में पिछले 15 दिनों से दर-दर की ठोकरें रहा है, मगर इस अस्पताल की ब्लड बैंक में दो यूनिट भी खून नहीं है जिससे मासूम बच्चे के पिता की जिन्दगी को बचाया जा सके। शाहजहांपुर के अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बिस्तर पर लेटा बूढ़ा बाप इलाज के अभाव में जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है और मासूम बच्चा खून की तलाश में रो-रो कर अस्पताल के चक्कर काट रहा है। अस्पताल के जिम्मेदार अफसर और डॉक्टरों ने ब्लड का इंतजाम करने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं।

shahjahanpur uttar pradesh 8 years old boy seeking for 2 unit blood for his father

इंसानियत को शर्मसार करती ये तस्वीर यूपी के शाहजहाँपुर की है, जहां के जिला अस्पताल में ब्लड की कमी से जूझ रहा एक व्यक्ति जिंदगी और मौत की कगार पर खड़ा है और उसका मासूम बेटा दर-दर की ठोकरें खा रहा है। मामला थाना सिंधौली के आयूँ गांव का है जहां रहने बाले लालजीत ने बताया कि उसकी जमीन पर गांव के ही दबंग भू माफियाओं ने कब्ज़ा कर लिया था। जब उसने भू माफियाओं की शिकायत पुलिस से की तो गांव के 6 दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से उस को इतना पीटा की उसके हाँथ पांव और पसलियों की हड्डी टूट गईं। थाने में तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने भी अभी तक दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। गंभीर रूप से घायल लालजीत को 3 दिसम्बर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उसका ऑपरेशन करना होगा और उसके लिए उसे 4 यूनिट ब्लड का इंतजाम करना होगा तभी इलाज हो सकेगा।

shahjahanpur uttar pradesh 8 years old boy seeking for 2 unit blood for his father

अस्पताल में भर्ती लालजीत बेहद ही गरीब है और उसका सहारा 8 साल का उसका बेटा जग मोहन ही है, जो अस्पताल में उसकी देखभाल करता है। जिला अस्पताल में मासूम बच्चे को रोता बिलखता देख जब मीडिया ने उसकी पीड़ा को सुना तो मीडिया की दखल के बाद खून के लिए तड़पते लालजीत को 2 यूनिट खून तो अस्पताल ने दे दिया, लेकिन शेष दो यूनिट खून के अभाव में उसका ऑपरेशन ना हो सका। 8 साल का मासूम .जगमोहन अपने पिता की जिन्दगी बचाने के लिए दो यूनिट खून की तलाश में पूरे अस्पताल में पिछले 15 दिनों से चक्कर काट रहा है लेकिन अभी तक कोई जुगाड़ नहीं हो सका है। अब ऐसे में बूढा और लाचार पिता इलाज के अभाव के चलते अस्पताल के बिस्तर पर अंतिम सांसें गिन रहा है।

<strong>ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा बनीं डॉक्टर, VIDEO के जरिए जाहिर किया अफसोस</strong>ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा बनीं डॉक्टर, VIDEO के जरिए जाहिर किया अफसोस

Comments
English summary
shahjahanpur Uttar Pradesh 8 years old boy seeking for 2 unit blood for his father
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X