उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यहां शौचालय के बाहर टॉयलेट के पानी से बनती है चाय, चुस्की लेकर पीते हैं लोग

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर मे एक ऐसी जगह है जहां शौचालय मे चाय बनाई जाती है। शौचालय के अंदर और बाहर चाय पाने वालों की भीड़ लगी रहती है। शौचालय मे बनने वाली चाय मार्केट मे काफी मशहूर है। यहां पर किसी को ऐतराज नही है कि शौचालय मे दुकान लगाकर कोई शख्स चाय बेचता है। ये शौचालय नगर निगम द्वारा बनाया गया था। लेकिन अब इस पर एक चाय वाले ने कब्जा करके उसे रोजी-रोटी का जरिया बना लिया है। अब इस शौचालय मे लोग कभी कभी शौच करने आते है लेकिन चाय पीने वालो की भीड़ रोज देखी जाती है।

एसपी-कॉलेज रोड पर लगता है स्टॉल

एसपी-कॉलेज रोड पर लगता है स्टॉल

दरअसल, शौचालय मे चाय बनाने का नजारा थाना सदर बाजार के एसपी कालेज रोड का है। यहां प्रमोद नाम का शख्स चाय का स्टाल लगाता है लेकिन ये सुनकर हैरान रहे जाएंगे कि प्रमोद शौचालय के अंदर चाय का स्टाल लगाकर बेचता है। जबकि नगर निगम ने इस शौचालय को आम जनता के लिए बनाया था कि ताकि लोग शौच के लिए जा सके लेकिन चाय बेचने वाले शख्स प्रमोद ने इस शौचालय पर कब्जा करके अपनी रोजी रोटी का जरिया बना लिया है।

शहर में मशहूर है चाय

शहर में मशहूर है चाय

अब आलम ये है कि शौचालय मे बनने वाली चाय बाजार मे बैठने वाले दुकानदारों को इतनी अच्छी लगी कि अब वे चाय दुकानदार को यहां से हटने ही नहीं देते हैं। इस शौचालय में अब शौच करते लोग कभी कभी देखे जा सकते हैं पर यहां चाय पीने वालो की भीड़ अक्सर देखी जाती है। शौचालय मे बनने वाली चाय से लोगों को कोई ऐतराज नहीं है। लोगों का कहना है कि शौचालय मे चाय बनाने पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। क्योंकि चाय बनाने वाली जगह को चाय वाला शख्स काफी साफ सुथरा रखता है।

पिछले तीन साल से लगा रहा है स्टॉल

पिछले तीन साल से लगा रहा है स्टॉल

चाय बेचने वाले शख्स प्रमोद ने बताया कि वह पिछले तीन साल से इस शौचालय मे चाय बनाकर बेचता है। बाजार मे दुकानदार भी कोई ऐतराज नहीं करते हैं। वह एक दिन मे करीब 300 चाय बनाकर बेच देता है। कभी-कभी इतनी भीड़ हो जाती है जिससे शौचालय मे बैठने की जगह तक नहीं मिल पाती है। चाय पीने वालों को इससे कोई एतराज नहीं है कि हम शौचालय मे चाय बनाकर बेचते हे। वैसे तो हमने कई बार कोशिश की यहां से हट जाए। लेकिन दुकानदारों ने उसे हटने नहीं दिया। दुकानदार कहते है कि उन्हें कोई एतराज नही है कि शौचालय मे चाय बन रही है। बशर्ते चाय बनाने की वाली जगह पर साफ सफाई होना चाहिए। चाय बेचने वाले के मुताबिक यहां पर अक्सर लोग आते है जिन्हे इमर्जेंसी होती है। उनके शौचालय जाने से रोका नहीं जाता है।

<strong>ये भी पढ़ें- मंदिर में दर्शन करने जा रहे सपा नेता की गोलीमार कर हत्या, चचेरे भाइयों पर आरोप! </strong>ये भी पढ़ें- मंदिर में दर्शन करने जा रहे सपा नेता की गोलीमार कर हत्या, चचेरे भाइयों पर आरोप!

Comments
English summary
shahjahanpur toilet tea is famous here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X