अकेला पाकर रेप करने की कोशिश रहा था युवक, नाकाम होने पर छात्रा को छत से फेंका
शाहजहाँपुर। यूपी के शाहजहाँपुर मे दसवीं क्लास की छात्रा से रेप करने की कोशिश का मामला सामने आया है। रेप मे नाकाम युवक ने छात्रा को छत से नीचे फेंक दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। युवक ने छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए। इस दौरान घर के बाहर खड़े छात्रा के भाई ने आरोपी को पकड़ लिया। लेकिन बहन के चीखने की आवाज सुनकर भाई ने आरोपी को छोड़ दिया और मौका पाते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना के काफी देर बाद डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं कई घंटे बाद भी पुलिस के आलाधिकारियों को घटना की कोई जानकारी नहीं है।

घटना थाना रौजा क्षेत्र के पिलख्ना गांव की है। यहां के रहने वाली दसवीं क्लास की छात्रा घर मे अकेली थी। गांव का ही रहने वाला अजीत छात्रा को अकेला पाकर घर मे घुस आया और छात्रा को पकड़ने की कोशिश करने लगा। छात्रा ने खुद को बचाने के लिए छत पर भागने की कोशिश लेकिन पीछे से आरोपी अजीत भी चला गया और छत पर छात्रा को पकड़ लिया। इस दौरान छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए। रेप मे नाकाम होने पर युवक ने छात्रा को छत से नीचे फेंक दिया। सूचना के काफी देर बाद मौके पर डायल 100 की मौके पर पहुँची। खास बात ये है कि पुलिस के आलाधिकारियों को घटना के बारे मे कोई जानकारी ही नहीं है। फिलहाल घायल छात्रा का जिला अस्पताल मे इलाज किया जा रहा है।
घायल पीड़िता ने बताया कि घर मे वह अकेली थी। उसका भाई घर के बाहर गया था और मां रिश्तेदार के घर गई थी। तभी गांव का रहने वाला अजीत उसके घर में घुस आया। हमने जब उससे पूछा तो वह हमे पकड़ने लगा। उसके बाद हमने बचने की कोशिश औ छत पर भागी तो पीछे से अजीत भी छत पर आ गया। छत पर आकर अजित ने पकड़कर मेरे कपड़े फाड़ दिए और रेप करने की कोशिश करने लगा। जब हमने विरोध किया तो अजीत ने छत से नीचे फेंक दिया। पीड़िता की मां के मुताबिक मेरे बड़े बेटे ने अजीत को पकड़ भी लिया और उसकी पिटाई की लेकिन इतने छात्रा के चीखने की आवाज आई जिसके बाद बेटे ने आरोपी को छोड़कर बहन के पास गया। तभी मौका पाते ही आरोपी फरार हो गया। एसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एक छात्रा के साथ घर मे घुसकर छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही मामले मे कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- कसौली: अवैध होटलों को गिराने आई टीम पर गोलीबारी, महिला अधिकारी की मौत
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!