उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: रेलवे की लापरवाही से खुला रह गया फ्यूल टैंक, मिनटों में बह गया हजारों लीटर डीजल

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में रेलवे की लापरवाही का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है जहां ट्रेनों में भरा जाने वाला हजारों लीटर डीजल नाले में बह गया और अधिकारी तमाशीन बने डीजल की बर्बादी को देखते रहे। फिलहाल अधिकारियों ने वीडियो की पुष्टि करते हुए मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

shahjahanpur disel wastage seen in roza railway station

डीजल बहने का ये नजारा रौजा जंक्शन का है जहां लगभग 15 मिनट तक पम्प से हजारों लीटर डीजल नाले में बह गया। दरअसल यहां सवारी और मालगाड़ियों में ईंधन भरा जाता है जिसके लिए यहां डीजल के टैंक बने हुए हैं। वहीं से ट्रेनों के लिए डीजल रिलीज किया जाता है। यहां कन्ट्रोल रूम से डीजल रिजील कर दिया गया लेकिन ये डीजल ट्रेन में ना पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर बहने लगा।

डीजल का प्रेशर इतना तेज था कि चंद मिनटों में ही हजारों लीटर डीजल नाले में बह गया और रेलवे कर्मचारी वहां खड़े होकर तमाशीन बने रहे। जब तक कन्ट्रोल रूम से तेल की सप्लाई बन्द की जाती इससे पहले ही लाखों की कीमत का हजारों लीटर डीजल पानी में बह गया। मामला संज्ञान में आने के बाद अब रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। चूंकि ये मामले बेहद गंभीर है। अधिकारियों की माने तो इस मामले में लापरवाही कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रोजा लोको शेड, सीनियर क्रू कन्ट्रोल हरि कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुछ कर्मचारियों द्वारा संज्ञान मे लाया गया है कि ट्रेन के इंजन मे भरने वाला तेल का ओवरफ्लो हो गया है। जिससे बड़ी तादात मे डीजल फैल गया है। मामले मे जांच की जा रही है। दोषी कर्मचारियों पर इस तरह की कार्रवाई हो सकती है जैसे उनका वेतन रोका जा सकता है या फिर जितनी कीमत का तेल फैला है उसकी कीमत उनके वेतन से काटा जा सकता है।

<strong>ये भी पढे़ं- भागलपुर: CISF और ग्रामीणों में हिंसक झड़प, 10 जवान समेत कई घायल</strong>ये भी पढे़ं- भागलपुर: CISF और ग्रामीणों में हिंसक झड़प, 10 जवान समेत कई घायल

Comments
English summary
shahjahanpur disel wastage seen in roza railway station
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X