उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झूला झूल रहे बच्चों पर गिरा हाईटेंशन का तार, एक की मौत 11 झुलसे

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब झूले मे करंट उतर आया और झूला झूल रहे 12 बच्चे करंट की चपेट मे आ गए। इस हादसे मे एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 11 बच्चे करंट लगने से झुलस गए। हादसे के बाद मेले मे अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। जैसे-तैसे लोगों ने झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम तिलहर सीओ तिलहर समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। सीओ मंगल सिंह रावत ने मामले में कार्रवाई करते हुे झूले वाले के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उर्स के आयोजकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

shahjahanpur 1 child died during swinging 11 inujured

घटना थाना कटरा के थीलनगर मोहल्ले की है। यहां हर साल दादा मियां की मजार पर उर्स होता है। उर्स मे आसपास के रहने वाले लोगों के रिश्तेदार भी आते हैं। साथ ही दूसरे जिलों के लोग भी उर्स मे शिरकत करने आते है। उर्स बीते मंगलवार को शुरू हुआ था। आज उर्स का मेला में कई तरह के झूले भी लगे थे। मेले मे बच्चों की संख्या ज्यादा थी। 12 बच्चे जंपिंग झूला झूल रहे थे। उसके ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। झूले की जंपिंग होते ही जैसे ही झूला उपर गया तभी 11 हजार पावर की गुजरने वाली बिजली लाइन के करंट ने झूले को अपनी तरफ खींच लिया। जिससे बड़ा हादसा हो गया।

झूले मे बैठे 10 साल अयान पुत्र राजू बेग निवासी शहाबाद जिला हरदोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि झूले मे बैठे 11 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा होने के बाद मेले मे भगदड़ मच गई। मेले मे मौजूद लोगों ने झुलसे बच्चों को कटरा सीएचसी पर भर्ती कराया जहां बच्चों की हाल गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल घटना की सूचना लगते ही एसडीएम तिलहर सत्य प्रिय सिंह, सीओ तिलहर एमएस रावत समेत भारी पुलिस बल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुच गए और मृतक बच्चे और झुलसे बच्चों के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया दिलाया। एसडीएम तिलहर सत्य प्रिय सिंह ने बताया कि उर्स का मेला चल रहा था। झूले मे अचानक करंट आने से एक बच्चे की मौत हुई है जबकि 11 बच्चे बीमार हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। साथ ही मृतक के परिवार की हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। सीओ मंगल सिंह रावत ने मामले में कार्रवाई करते हुे झूले वाले के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उर्स के आयोजकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

<strong>ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद सड़क पर तड़प रहे शख्स की मौत, पुलिस वीडियो बनाते हुए पूछती रही सवाल</strong>ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद सड़क पर तड़प रहे शख्स की मौत, पुलिस वीडियो बनाते हुए पूछती रही सवाल

Comments
English summary
shahjahanpur 1 child died during swinging 11 injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X