उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में आपदा से पहले निपटेगी SDRF, NDRF की तर्ज पर हुआ नया गठन

अब यूपी में कहीं भी प्राकृतिक आपदा पर ये स्पेशल विंग हालात को काबू करने के लिए मोर्चे पर तैनात हो जाएगी। एसडीआरएफ की टीम तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

इलाहाबाद। बाढ़ से प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। योगी सरकार की मंजूरी के बाद यूपी में राज्य आपदा मोचन बल यानी एसडीआरएफ का गठन किया गया है। एसडीआरएफ यूपी पुलिस की स्पेशल विंग है। जो प्राकृतिक आपदा में यूपी की हिफाजत और लोगों की मदद करेगी। इसका गठन भी यूपी पुलिस द्वारा ही किया गया है।

SDRF to be tackle by disaster in UP, new formation on the pattern of NDRF

एसडीआरएफ की टीम ठीक उसी तरह काम करेगी जैसा एनडीआरएफ की टीम करती है। सीधे शब्दों में कहें तो एनडीआरएफ के तर्ज पर ही राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) का गठन किया गया है। अब यूपी में कहीं भी प्राकृतिक आपदा पर ये स्पेशल विंग हालात को काबू करने के लिए मोर्चे पर तैनात हो जाएगी। यानी की अब यूपी में कहीं भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में एनडीआरएफ की राह नहीं ताकनी होगी। बल्कि एसडीआरएफ की टीम तत्काल मदद के लिए पहुंचेगी।

होंगी नई भर्तियां

सरकार ने एसडीआरएफ की जिस स्पेशल विंग का गठन किया है। उसमें पीएसी के इंस्पेक्टर और सिपाहियों की एक टीम इसमें शामिल की गई है। हालांकि अभी ये पहला चरण है और इसे अस्तित्व में लाने के लिए ये शुरुआत की गई है। आगे की प्लानिंग ये है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय इस स्पेशल विंग के लिए भर्ती भी करेगा। जिसके लिए बकायदा भर्ती प्रक्रिया होगी। हालांकि ये आपदा प्रबंधन की अतिरिक्त ट्रेनिंग के साथ इस विशेष दस्ते का हिस्सा बनाए जाएंगे।

टीम की संख्या

सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि एसडीआरएफ की तीन कंपनियां होंगी। तीनों पीएसी के अधीन होंगी। इसका एक मुख्यालय इलाहाबाद में होगा। वर्तमान में एसडीआरएफ के गठन के बाद 535 पदों का सृजन किया गया है। जिसमें पुलिस के अलावा डॉक्टर भी शामिल हैं। एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड के मुताबिक नई भर्ती में ये युनिट विस्तार लेगी। हालांकि उससे पहले पीएसी के सेनानायक से लेकर चालक तक को इस विंग में तैनाती दी जा रही है।

<strong>Read more: बाबा रामदेव को HC से तगड़ा झटका, पतंजलि का काम रोका गया</strong>Read more: बाबा रामदेव को HC से तगड़ा झटका, पतंजलि का काम रोका गया

Comments
English summary
SDRF to be tackle by disaster in UP, new formation on the pattern of NDRF
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X