उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: वैज्ञानिकों ने खोजा एक चमत्कारिक कपड़ा, सोख लेगा पानी की पूरी-पूरी गंदगी

Google Oneindia News

कानपुर। उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने गंगा को साफ रखने में मददगार एक चमत्कारी तकनीक ईजाद की है। उन्होंने एक ऐसा कपड़ा तैयार किया है जो कल-कारखानों और थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले गंदे पानी से जहरीले पदार्थ सोख लेगा और गंगा में शोधित पानी ही जाने देगा।

Scientists searched for cleaning the Ganga in Kanpur

केन्द्र सरकार ने नमामि गंगे परियोजना की कार्यदायी संस्थाओं में जब आईआईटी कानपुर को शामिल करने का ऐलान किया था तब किसी ने सोचा भी न होगा कि आम तौर पर उपेक्षित रहने वाला यूपीटीटीआई यानि उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान एक छुपा रूस्तम साबित होगा। जब आईआईटी, कानपुर के वैज्ञानिक अपनी बड़ी-बड़ी रिसर्च के जरिये गंगा साफ करने की तकनीक खोज रहे हैं, तब चुपके से एक टेक्सटाइल इंजीनियर ने भी ऐसा इलेक्ट्रिक कंडक्टर पॉलीमर खोज निकाला। जिसका लेप चढ़ा कपड़ा पानी से जहरीले रसायन खींच लेने का काम करेगा। शोधकर्ता ने अपने लैब टेस्ट में साबित किया है कि किसी भी दूषित पानी में यह कपड़ा डालते ही वो इसके रासायनिक तत्व और भारी धातुओं सोख लेता है।

Scientists searched for cleaning the Ganga in Kanpur

टेक्सटाइल इंजीनियर शुभांकर मैती की मानें तो मलमल के महीन रेशे पानी में मिले कणों को अलग कर देते थे। वाटर प्यूरीफायर के बाजार में आने से पहले घर-घर मलमल के कपड़े को नल की टोटिंयों में बॉधा जाता था। लेकिन यूपीटीटीआई में बना काले रंग का यह पालीमर क्रोमियम, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम और मरकरी जैसी भारी धातुओं और खतरनाक बैक्टीरिया को पानी से अलग कर देगा। देश के पर्यावरणविद् लम्बे अर्से से थर्मल पावर प्लांट के खिलाफ आन्दोलनरत हैं।

एक सर्वे के मुताबिक इन पावर प्लांट की चिमनियों से हवा को प्रदूषित करने वाले तेरह हजार टन पार्टिकल्स निकल रहे हैं तो वहीं बेहिसाब राखयुक्त पानी भूगर्भ में उड़ेला जा रहा है। यह लोगों के पीने का पानी जहरीला बना रहा है तो वहीं की उर्वरा शक्ति नाश कर रहा है। ऑकड़ों के मुताबिक देश के थर्मल पावर प्लांटों के आसपास के क्षेत्रों में सवा करोड़ की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। पनकी थर्मल पावर स्टेशन के कारण कानपुर भी इस आपदा से जूझता रहा है। अब यूपीटीटीआई का दावा है कि इस कपड़े से थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाले राखयुक्त पानी को भी छाना जा सकता है।

Comments
English summary
Scientists searched for cleaning the Ganga in Kanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X