उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गंदी की जगह अब बेहद सुंदर हो गई यूपी की इस जिले की दीवारें

By Rupali
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी में शाहजहांपुर जिलाधिकारी की एक खास पहल ने शहर को खूबसूरत बना दिया है। सौंदर्यीकरण अभियान का नाम दिया गया है। जिसका पहला चरण पूराहो चुका है। डीएम की पहल के बाद यहां सरकारी दीवारों पर अब भद्दे पोस्टरो की जगह खूबसूरत पेन्टिंग नजर आयेगीं। इस पहल में स्कूल के बच्चे शामिल हुए हैं। जो रोजाना दीवारों पर लोगों को सन्देश देने वाली पेन्टिंग से दीवारों को सुन्दर बना रहे है। अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलने पर बच्चे बेहद खुश हैं। डीएम के इस अभियान से जुड़ने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।

school kids draw messagefull paintings on the goverment wall in up

जानकारी के अनुसार, दीवारों पर खूबसूरत पेन्टिंग बनाने का ये नजारा नगर निगम का है। कभी भददे पोस्टरों से गन्दी दिखने वाली सरकारी दीवारे अब यहां चित्रकारी से अलग-अलग सन्देश दे रही है। दीवारों पर पेन्टिंग कर रहे ये बच्चे स्कूलों के है जो बड़े ही आराम से सुन्दर सुन्दर कलाकृतियों को दीवार पर उतार रहे हैं। दरअसल जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जब सरकारी दीवारों का खराब हाल देखा तो उन्होनें दीवारों को साफ सुथरा बनाने के लिए स्कूली बच्चों को पेन्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया।

school kids draw messagefull paintings on the goverment wall in up

जिलाधिकारी ने प्राईवेट और सरकारी स्कूल के बच्चों को पूरे नगर निगम की दीवारों को पेन्टिंग से सजाने और सवांरने के लिए प्रतियोगिता करवा दी। प्राईवेट स्कूलों को अलग कैटेगेरी में और बेसिक के बच्चों को अलग कैटेगेरी में बांट दिया। डीएम के आह्वान के बाद बच्चों ने सरकारी गन्दी दीवारों पर खूबसूरत पेन्टिंग करने का काम शुरू कर दिया। आज आलम ये है कि कलेक्ट्रेट और जजी परिसर की दीवारों पर अलग-अलग सन्देश वाली पेन्टिंग दिखाई देने लगी। कही बेटी बचाओं का सन्देश तो कही स्वच्छता को लेकर सन्देश साथ स्कूल चलों जैसे कई सन्देशों वाली पेन्टिंग हर तरफ नजर आने लगी है। जिलाधिकारी की माने तो इस पहल से बच्चों में कला की कई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा साथ लोगों में भी दीवारों को स्वच्छ रखने की भावाना पैदा होगी।

school kids draw messagefull paintings on the goverment wall in up

छात्रा सवीता मौर्य ने बताया कि स्कूल की ड्रेस पहने बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे है तो वही कॉनवेन्ट स्कूल के बच्चे स्वेच्छा से यहां सरकारी दीवारों पर पेन्टिंग करते नजर आ जायेंगे। इन बच्चों को पेन्टिंग करते हुए देखकर लोग भी ठहर कर इस नजारे को जरूर देखते हैं। बच्चो की माने तो उन्हे दीवारों पर पेन्टिंग करने में मजा आ रहा है। साथ उनका ये भी कहना है कि पेन्टिंग के जरिए वो लोगों को स्वच्छता, पेड़ बचाओं, बेटी पढ़ाओं जैसे तमाम सन्देश दे रहें हैं, जिससे लोग जागरूक होंगे। साथ ही उन्हे अपनी प्रतिभा निखारने का मौका भी मिलेगा। इस काम में उनके टीचर भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं।

school kids draw messagefull paintings on the goverment wall in up

वही बच्चे पेन्टिंग के जरिए लोगों को सबसे ज्यादा स्वच्छता के सन्देश दे रहे हैं। बच्चों का कहना है कि जब हमारे देख के प्रधान मन्त्री स्वच्छता की बात करते हैं तो क्यों ना हम भी दीवारों को साफ रखकर प्रधानमन्त्री के सन्देश को आगे ले जायें।

school kids draw messagefull paintings on the goverment wall in up

जिलाधिकारी की इस खास पहल पर अब नगर निगम की सरकारी दीवारें संजने और संवरने लगी है, क्योंकि स्कूल के बच्चे लगातार अपने हाथों से इन दीवारों को सुन्दर बना रहे है। बच्चों के इस हौसले को देखते हुए जिलाधिकारी उन्हे 15 अगस्त को सम्मानित करने की योजना बना रहें हैं।

कौन कहता है कि आसमा में छेद नही हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों। किसी शायर की ये चन्द लाईने शाहजहांपुर के जिलाधिकारी और इन स्कूली बच्चों पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जहां शहर की दीवारों को सुन्दर बनाने का छोटा सा अभियान अब बड़े अभियान का रूप ले चुका है। ऐसे में अगर इस पहल को पूरे उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ाया जाये तो शायद इस पहल को पंख लग सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पादरी अध्यात्मिक ज्ञान देने के बहाने युवती से बीस दिनों तक करता रहा दुष्कर्म

ये भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी की ही तरह उसके शार्गिदों की भी हुई थी हत्या

Comments
English summary
school kids draw messagefull paintings on the goverment wall in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X