उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

योगी की मंत्री के इंतजार में स्कूली बच्चे भूख-प्यास से बिलखते रहे, अंधेरे में घर लौटने को हुए मजबूर

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

बहराइच। रात्रि प्रवास के साथ समरसता दलित भोज को लेकर समूचे उत्तर प्रदेश से तरह-तरह की बातें उभर कर सामने आने लगीं हैं। दलित भोज पर अब बीजेपी में भी अंदरूनी बगावती बयानबाजी शरू हो चुकी है। रात्रि प्रवास के दौरान कोई होटल से खाना मंगाकर खा रहा है तो कोई नए बर्तन के साथ बिस्लेरी पानी का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन इन सब तरीकों से हटकर यूपी की मंत्री अनुपमा जायसवाल के कार्यक्रम में जो हुआ, उसे जानकर हैरान रह जाएंगे।

School children forced to wait minister of Yogi govt in Bahraich

जनपद बहराइच में बेसिक शिक्षा मंत्री की रात्रि प्रवास के दौरान कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा दिखे इसके लिए स्थानीय अधिकारियों ने घंटों पूर्व स्कूली बच्चों को ही बुलवा लिया। टीचर के आदेश पर पहुंचे बच्चे भूखे-प्यासे घंटों कार्यक्रम में भीड़ का हिस्सा बने रहे पर उन्हें कोई पानी तक नहीं पूछा।

School children forced to wait minister of Yogi govt in Bahraich

रात 8 बजे तक जब मंत्री जी नहीं पहुचीं तो भूख-प्यास से बैठे बच्चों का सब्र का बांध टूट पड़ा और वो अंधेरे में घर जाने को विवश हो गए। ऐसा तब है जब यूपी समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से बालिकाओं के साथ रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। बालिका अपने भाई को रोते देख उसे घर ले जाने के लिए रात के अंधेरे में निकल पड़ी।

School children forced to wait minister of Yogi govt in Bahraich

कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर की दूरी पर अंधेरे में बच्ची, बिलखते भाई को घर ले जाते दिखी तो मीडिया कर्मियों ने रोक कर जब बच्चों से रोने बिलखने और अंधेरे में सुनसान रास्ते पर जाने का कारण पूछा तो माजरा साफ हुआ कि मंत्री जी के कार्यक्रम के लिए आयोजकों द्वारा बच्चों को तो बुलवा लिया गया लेकिन ये कतई ख्याल नही रखा गया कि इन बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी।

School children forced to wait minister of Yogi govt in Bahraich

रात्रि प्रवास के दौरान अनुपमा जायसवाल से जब ये पूछा गया कि भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया गया है और अंधेरी रात में बच्चे अकेले घर जाने को मजबूर हैं तो वो असहज दिखाई पड़ीं और अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि आखिर इस कार्यक्रम में बच्चों को क्यों बुलाया गया है? उन्होंने कहा कि अगर भीड़ बढ़ाने के लिए बच्चों को बुलाया गया है वो गलत है, जिसने भी बच्चों को बुलाकर बैठाया है वो जिम्मेदार होगा और उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

School children forced to wait minister of Yogi govt in Bahraich

मंत्री ने दी मच्छर बयान पर सफाई
दलितों के घर मे ज्यादा मच्छर होने की बात पर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने सफाई देते हुए कहा कि हमारी बातों को तोड़-मरोड़ कर मीडिया में दिखाया गया है, ये हमारा रूटीन वर्क है, हम बहुत पहले से करते चले आ रहे हैं। जिन लोगों को ये गलत लगता है, जिन्होंने काम नहीं किया है वो प्रश्न खड़ा कर देते हैं।

<strong>ये भी पढ़ें: VIDEO: इंसाफ के लिए भटक रही कारगिल शहीद की बेटी से डिप्टी सीएम केशव ने कहा, पीछे हटो!</strong>ये भी पढ़ें: VIDEO: इंसाफ के लिए भटक रही कारगिल शहीद की बेटी से डिप्टी सीएम केशव ने कहा, पीछे हटो!

Comments
English summary
School children forced to wait minister of Yogi govt in Bahraich.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X