उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

खेत में हल चलाते समय मिली थी शिव-पार्वती की 'अनोखी' मूर्ति, दूसरी काशी के नाम से प्रसिद्ध है शिवद्वार धाम

Google Oneindia News

सोनभद्र। सोनभद्र जिले के शिवद्वार धाम में स्थापित उमामहेश्वर की अप्रतिम मूर्ति के संबंध में ऐसी मान्यता है कि 19वीं सदी के चौथे दशक में खेत में हल चलाते समय गांव के मोती महतों नामक किसान को सतद्वारी गांव में प्रसिद्ध उमामहेश्वर की अप्रतिम मृर्ति मिली थी। गांव के जमींदार परिवार की बहुरिया अविनाश कुवरि द्वारा शिवद्वार मंदिर का निर्माण कराया। वर्ष 1938 में मृर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी। कालान्तर में ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती द्वारा मंदिर का सुन्दरीकरण एवं मंदिर परिसर में ज्योतिर्लिंग की स्थापना कराई गई थी।

sawan special know the historical importance of shivdwar dham in sonbhadra

सृजन मुद्रा में रखी है शिव पार्वती की मूर्ति
शिव द्वार मंदिर यूपी के सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज के पश्चिम में 40 किमी. दूर, शिवद्वार रोड़ पर घोरवाल से 10 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह विशाल मंदिर, भगवान शिव और उनकी पत्नी पार्वती को समर्पित है। इस मंदिर के गर्भगृह में देवी पार्वती की 11 वीं सदी की काले पत्थर की मूर्ति रखी हुई है। यह तीन फुट ऊंची मूर्ति सृजन मुद्रा में रखी हुई है जो एक रचनात्मक मुद्रा है। यह मंदिर उस काल के शिल्प कौशल के बेहतरीन नमूने और शानदार कला का प्रदर्शन करता है। यह मंदिर, मौद्रिक मूल्य के संदर्भ में भी बहुत कीमती है। यह मंदिर, क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है। इस क्षेत्र के निवासी इस मंदिर को धार्मिक महत्व के कारण दूसरी काशी व गुप्त काशी के रूप में मानते है। इस मंदिर में अन्य देवी - देवताओं की काले पत्थर की मूर्तियां भी रखी हुई हैं।

1986 में शुरू हुई कांवड़ यात्रा, पूर्वांचल भर से आते है भक्त
प्रसिद्ध शिवद्वार धाम में कांवड़ यात्रा आरंभ वर्ष 1986 में में हुआ। उस समय घोरावल नगर के 13 युवकों द्वारा मिर्जापुर के बरियाघाट से गंगाजल लाकर कांवर यात्रा की शुरूआत की गई थी। वर्ष 1991 में सोनभद्र के विजयगढ़ दुर्ग से कांवड़ यात्रा प्रारम्भ कराया गया था। आज लाखों कांवड़ियों के लिए शिवद्वार धाम आस्था का केन्द्र बन चुका है। पूरे पूर्वांचल से शिवभक्त कांवड़ लेकर आते हैं।

11 सीसी टीवी कैमरे से होगी निगहबानी
शिवद्वार धाम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 11 सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है। शिवद्वार कांवरयात्रा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात स्थानों पर बैरिकेटिंग कर घेराबंदी की गई है। कोतवाल मूलचंद चौरसिया ने बताया कि शरारती तत्वों पर निगाह रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस के जवान तथा महिला पुलिस तैनात रहेंगे। मंदिर परिसर की बैरिकेटिंग के साथ ही प्रमुख स्थानों तथा मोड़पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। 100 डायल तथा पुलिस के जवान बराबर निगाह रखेंगे। आधा दर्जन थानाध्यक्ष तथा दो सौ पुलिस के जवान, महिला पुलिस, यातायात पुलिस की तैनाती रहेगी।

<strong>ये भी पढे़ं- बाराबंकी: जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों के जत्थे को ट्रक ने कुचला, एक की मौत</strong>ये भी पढे़ं- बाराबंकी: जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों के जत्थे को ट्रक ने कुचला, एक की मौत

Comments
English summary
sawan special know the historical importance of shivdwar dham in sonbhadra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X