उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुनासीर नाथ मंदिर: शिवलिंग पर आज भी मौजूद हैं औरंगजेब की बर्बरता के निशान

Google Oneindia News

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भोलेनाथ का एक प्राचीनतम मंदिर स्थित है। यह मंदिर दो सौ साल पुराना है जो मल्लावां इलाके में अवस्थित है जिसे छोटा काशी विश्वनाथ नाम से जाना जाता है। यहां पर सावन के महीने में दूर दराज से आए हुए लोग पूजा अर्चना करते हैं और सोमवार के दिन जलाभिषेक कर मन्नत मांगते हैं। सुप्रसिद्ध सुनासीर नाथ मंदिर का इतिहास बहुत ही पुराना है। यह मंदिर आस्था का केंद्र होने के साथ ही सोलहवी शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब की बर्बरता का सबूत भी है।

sawan special know all about mini vishvanath temple the sunaseer nath temple

इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो सोलवी शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब अपनी फौज और तलवारों के दम पर हिन्दू मंदिरों को ध्वस्त करते हुए यहां गंगा की तराई में आ पंहुचा था। बताया जाता है कि बादशाह की स्वर्ण जड़ित इस मंदिर पर नीयत खराब हो गई। वह इसे लूटकर तोड़ना चाहता था। इसकी भनक लगने पर गौराखेड़ा के शूरवीरों का मुगल बादशाह से सामना हो गया। दोनों ओर से तलवारें म्यान से बाहर निकल आईं और इस युद्ध में भारी खूनखराबा होने के साथ सैकड़ों सैनिक मारे गए। संसाधन सीमित होने के कारण गौराखेड़ा के शूरवीर मुगल बादशाह के आगे टिक नही पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

sawan special know all about mini vishvanath temple the sunaseer nath temple

इसके बाद मंदिर के पास पहुंचने पर मुगल बादशाह को मढ़िया के गोस्वामियों का विरोध झेलना पड़ा। पर वहाँ भी जीत मुगल बादशाह की ही हुई। बादशाह के आदेश पर सैनिक मंदिर को लूटने लगे। उसने सबसे पहले मंदिर में लगे दो कुंतल के सोने का कलश उतरवा लिया। फर्श में जड़ी सोने की गिन्नियां व सोने के घंटे लूटकर फ़ौज को मंदिर को ध्वस्त करने का आदेश दिया। जिसपर मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद सैनिक शिवलिंग को खोदने लगे और जब वह इसमें सफल नहीं हुए तो बादशाह ने शिवलिंग को बीच से चीरने का फरमान जारी किया और कई बार शिवलिंग पर आरा भी चलवाया लेकिन बादशाह के सैनिक शिवलिंग को काट नहीं पाए।

देखते ही देखते शिवलिंग से स्वतः दूध की धारा निकलने लगी। यह देख सैनिकों ने आरा चलाना बंद कर दिया। इसी बीच दैवीय प्रकोप से प्रकट हुई असंख्य बर्रैया, ततैया ने बादशाह की फ़ौज पर हमला बोल दिया। जिसके बाद सैनिक भाग खड़े हुए। बरैया व ततैयों ने शुक्लापुर गांव तक फ़ौज का पीछा किया। तब जाकर बादशाह व सैनिकों के प्राण बचे। उसी समय से शुक्लापुर गांव को सुकरौला कहा जाने लगा। शिवलिंग पर आरे का निशान आज भी देखा जा सकता है।

अब यह मंदिर सुंदरता की ओर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। अब इस मंदिर ने विशालकाय रूप धारण कर लिया है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा चुके हैं। इस मंदिर में सावन माह के सोमवार को क्षेत्र के अलावा गैर जिलों के लाखों श्रदालु गंगा जल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं। सावन माह में सोमवार को जिले के आलावा लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, कन्नौज, सीतापुर से बड़ी तादात में श्रद्धालु यहाँ आकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन करते हैं। मान्यता है कि यंहा सच्चे मन से की गई मन्नत जरूर पूरी होती है।

<strong>ये भी पढ़ें- यूपी में होगी 12 हजार शिक्षकों की भर्ती, शुरू कर दें तैयारी</strong>ये भी पढ़ें- यूपी में होगी 12 हजार शिक्षकों की भर्ती, शुरू कर दें तैयारी

Comments
English summary
sawan special know all about mini vishvanath temple the sunaseer nath temple
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X