उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ी, बेटे के साथ लखनऊ किए गए शिफ्ट

Google Oneindia News

लखनऊ, मई 9: देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया है। जिस वजह से आम से लेकर खास लोग सब इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान भी कोरोना संक्रमित हुए थे। जिनकी तबीयत बिगड़ने पर रविवार देर शाम उन्हें लखनऊ लाया गया। फिलहाल अब वो मेदांता अस्पताल में उपचाराधीन हैं। आजम के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला खान भी पॉजिटिव पाए गए थे, वो भी मेदांता में ही इलाज करवा रहे हैं।

आजम खान

Recommended Video

Coronavirus Positive Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, Lucknow Medanta Hospital में शिफ्ट | वनइंडिया हिंदी

दरअसल सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला पिछले 14 महीनों से सीतापुर जेल में बंद हैं। बीते 28 अप्रैल को बुखार की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने आजम खान, अब्दुल्ला समेत कई कैदियों की कोरोना जांच करवाई। जिसकी रिपोर्ट 1 मई को आई। इसमें आजम और उनके बेटे पॉजिटिव निकले। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी हुई।

सूत्रों के मुताबिक आजम लखनऊ आने को तैयार नहीं थे, जिस वजह से जेल प्रशासन से उनकी लंबी बहस हुई। इसके बाद भी वो नहीं माने, जिस पर एंबुलेंस और सुरक्षा वाहनों को वापस भेज दिया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर रविवार को अधिकारियों ने उन्हें इलाज के लिए लखनऊ आने की सहमति दी। इसके लिए बकायदा सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत जिला अस्पताल के कई डॉक्टरों ने आजम खान की जांच की।

रामपुर में निकली सपा मुखिया अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा, कहा- भाजपा से लेंगे आजम पर हुए जुल्मों का हिसाबरामपुर में निकली सपा मुखिया अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा, कहा- भाजपा से लेंगे आजम पर हुए जुल्मों का हिसाब

डिप्टी जेलर ओमकार पांडे के मुताबिक रविवार को आजम का ऑक्सीजन लेवल 90 के करीब पहुंच गया था। जिसके बाद पिता-पुत्र को लखनऊ भेजने की योजना तैयार हुई। जेल प्रशासन की ओर से उनके लिए एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की व्यवस्था की गई थी। जिसमें सवार होकर वो शाम 6.40 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सदर अमित भट्ट, सीओ सीटी आदि की मौजूदगी में उन्हें लखनऊ बॉर्डर तक ले जाया गया।

Comments
English summary
Samajwadi Party Azam Khan Abdullah Admit coronavirus Medanta lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X