उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सहारनपुर की लड़कियां ऐसे मना रही हैं होली, देखिए कुछ रंगबिरंगी तस्वीरें

Google Oneindia News

सहारनपुर। होली का पर्व यूं तो आगामी एक और दो मार्च को मनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही इस त्योहार का खुमार बच्चों से लेकर बड़ों में नजर आ रहा है। युवक और युवतियां तो इस त्योहार को पूरी मस्ती के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। स्कूल और कालेजों में यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सहारनपुर की लड़कियों ने भी होली से पहले रंगों के साथ होली सेलिब्रेट की आप भी देखें कुछ रंगबिरंगी तस्वीरें।

होली के पहले लड़कियों की मस्ती

होली के पहले लड़कियों की मस्ती

सहारनपुर में होली पर्व पर युवतियां अभी से मस्ती करती नजर आ रही है। फोटो में आप देख सकते हैं कि सहारनपुर के एक गर्ल्स कॉलेज की यह लड़कियां किस तरह से होली पर्व की मस्ती में डूब कर एक दूसरे को न केवल गुलाल लगा रही हैं, बल्कि अपनी खुशी का इजहार भी कर रही हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा इकाई द्वारा मुन्नालाल गर्ल्स कालेज में सभी पुरातन व वर्तमान छात्राओं द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली की बधाई दी।

 जयनारायण खेमका गर्ल्स कालेज में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

जयनारायण खेमका गर्ल्स कालेज में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह

चिलकाना रोड स्थित मुन्नालाल व जयनारायण खेमका गर्ल्स कालेज में आयोजित होली मिलन समारोह में की अध्यक्षता प्रदेश सहमंत्री नेहा काम्बोज ने की। इस मौके पर सभी छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और पर्व की बधाई दी। नेहा काम्बोज ने कहा कि पर्व सौहार्द व साम्प्रदायिकता का प्रतीक होता है इसलिए सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाना चाहिए।

 जमकर की मस्ती

जमकर की मस्ती

इस मौके पर छात्राओं ने होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया और एक दूसरे को गुलाल लगाया। इस दौरान जिला छात्रा प्रमुख हर्षिता सैनी, ज्योति सैनी, सोनिता, कुलप्रीत जोशी, सपना, नेहा धीमान, शिल्पा, काजल, सोनम, तनु, सोनिया आदि छात्राओं मौजूद रही।

मूक बधिर बच्चों ने भी मनाई होली

मूक बधिर बच्चों ने भी मनाई होली

सेवा परमो धर्म संस्था द्वारा दूसरे स्थापना दिवस पर मूक व बधिर बच्चों के साथ होली पर्व केक काटकर मनाया गया। नुमाइश कैम्प में सेवा परमो धर्मा संस्था ने दूसरा स्थापना दिवस केक काटकर मनाया। इस मौके बच्चों के लिए गोल गप्पे, झूले, रंग, पिचकारी व भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था संस्थापक मयंक अरोड़ा, पार्षद विजय कालड़ा, विनोद चौहान, प्रदीप डोडा, लक्की पपनेजा, अभय पंवार, गौरव गिरधर, काका मिगलानी, कशिश, कुणाल सैनी, लव मल्होत्रा, रोहण साम्ब, रोहित हंगावली, संचित अरोड़ा, सन्नी ढींगरा, शिवम बत्रा, अनुभव तलवार, विशू जल्होत्रा, संजय अरोड़ा, हिमांशु महवा, रोहित बेदी, साहिल डोडा आदि सदस्यों ने बच्चों के साथ होली मनाई व बच्चों को अपनेपन का एहसास करवाया।

ये भी पढ़ें- यूनियन बैंक के ATM से अचानक निकलने लगा दोगुना पैसा, मच गई लूट

English summary
saharanpur girls playing Holi with full of happiness
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X