उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अंबेडकर जयंती: राजनीतिक दलों और पुलिस प्रशासन की कड़ी परीक्षा का वक्त

Google Oneindia News

सहारनपुर। अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण विधेयक एससी-एसटी एक्ट को लेकर पिछले दिनों देश में हुई हिंसा के बाद दलित राजनीति एकदम से उफान पर है। ऐसे माहौल में चार दिन बाद रही अंबेडकर जयंती पर राजनीतिक दलों और पुलिस प्रशासन की अग्नि परीक्षा होनी है। सभी राजनीतिक दलों द्वारा इस अवसर पर दलितों के बीच अपनी गहरी पैठ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ambedkar jayanti tough task for political party and police system

अंबेडकर जयंती के लिए राजनीतिक दलों ने अपने अपने कार्यक्रमों का ऐलान करते हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सभी राजनीतिक दलों के लोग अंबेडकर जयंती पर दलितों के बीच पहुंचकर अपनी अपनी बात रखने का प्रयास करेंगे। सभी दलों का प्रयास होगा कि वह दलितों को अधिक से अधिक अपने हित में साध सकें। इसके लिए सभी दलों के बीच शक्ति प्रदर्शन भी होगा, यह कहना गलत न होगा कि ऐसे में टकराव के हालात बनने की संभावना है।

इसके साथ ही खुफिया विभाग की रिपोर्ट में भी यह आशंका जाहिर की जा रही है कि वेस्ट यूपी में दलित वोट बैंक को लेकर एक बार फिर से हालात बिगाडे़ जा सकते हैं और इसकी साजिश कुछ संगठनों द्वारा रची जा रही है। ऐसे में राजनीतिक दलों के साथ साथ पुलिस प्रशासन के लिए भी अंबेडकर जयंती सकुशल संपन्न कराना कड़ी चुनौती माना जा रहा है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है। पुलिस अंबेडकर जयंती पर होने वाले तमाम कार्यक्रमों का ब्योरा जुटा रही है और सभी पर नजर रखते हुए खुफिया विभाग को अलर्ट कर दिया गया है।

बसपा के जोन कोर्डिनेटर नरेश गौतम के अनुसार अंबेडकर जयंती पर मंडल स्तर पर कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित किया जाएगा, जबकि विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी अंबेडकर जयंती मनाए जाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस बाबत बसपा हाईकमान बहन मायावती द्वारा विधिवत रूप से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप ने बताया कि अंबेडकर जयंती पर भाजपा द्वारा बडे़ स्तर पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दलित बस्तियों में भाजपा नेता पहुंचेंगे और डॉक्टर अंबेडकर के बाबत व्याख्या देंगे। कुल मिलाकर भाजपा भी अंबेडकर जयंती पर दलितों को साधने में पीछे नहीं रहेगी।

भीम आर्मी एकता मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्त मनजीत नौटियाल ने बताया कि उनके द्वारा अंबेडकर जयंती पर सभी क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। भीम आर्मी अंबेडकर जयंती पर शिक्षा को लेकर बाबा साहब का संदेश दिय जाएगा। क्योंकि बाबा साहब कहते थे कि शिक्षा के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।

सपा के जिलाध्यक्ष चैधरी रूद्रसेन का कहना है कि अंबेडकर जयंती पर सपा द्वारा जिला स्तर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सपा जिला मुख्यालय पर अंबेडकर जयंती मनाए जाने के दिशा निर्देश सपा सुप्रीमो द्वारा दिए गए हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशि वालिया ने बताया कि 14 अप्रैल को कांग्रेस द्वारा पार्टी के जिला कार्यालय पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इस बाबत सभी तैयारियों को पूर्ण भी कर लिया गया है। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर आधारित गोष्ठियों का आयोजन भी होगा।

<strong>ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जन्मा दो सिर वाला विचित्र बच्चा, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान</strong>ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जन्मा दो सिर वाला विचित्र बच्चा, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान

Comments
English summary
ambedkar Jayanti tough task for a political party and police system
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X